सिद्धू मूसेवाला की लॉरेंस बिश्नोई के दुश्मनी के कारणों का कर दिया खुलासा सचिन थापन ने….

by

चंडीगढ़ :मानसा पुलिस की पूछताछ  में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थापन ने नए खुलासे करते हुए सभी को चौंकाते हुए कई राज खोल दिए है ।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सचिन थापन ने बताया कि   लॉरेंस बिश्नोई ने गांव भागोमाजरा में कबड्डी कप में सिद्धू मूसेवाला को जाने से मना किया था। लेकिन इसके बावजूद सिद्धू मूसेवाला कबड्डी कप में गया चला था। लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला को कहा था वहां परफार्म नहीं करना है। सचिन थापन ने खुलासा करते हुए कहा कि कबड्डी कप लक्की पटियाल करवा रहा था, जो बंबीहा गैंग का था। लक्की पटिआल की लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी चल रही थी। कबड्डी कप होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला को फोंन किया था, उस समय दोनों में गाली-गलोज हुई थी जिसके बाद आपसी रंजिश और ज्यादा बढ़ गई।

लॉरेंस बिश्नोई ने इस सबंध में गोल्डी बराड़ को बताया था । तब गोल्डी बराड़ को सिद्धू मूसेवाला ने कहा था कि अपने बाप को कह दे, जो करना है कर लें, मैं अपनी मर्जी का मालिक हूं। सचिन थापन ने आगे एक अन्य हैरानीजनक खुलासा करते हुआ कहा कि हत्या करने के बाद यूपी के एक MLA ने उनकी मदद की थी। सचिन ने MLA का नाम विकास बताया। उसने अपने फार्म हाउस में उन्हें पनाह दी थी। हत्या से पहले भी वह यहां रिहर्सल करते रहे थे। पुलिस अब उस MLA से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है ।

सचिन थापन ने खुलासा करते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई अगस्त 2021 में जब अजमेर जेल में बंद था तब सिद्धू मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग शुरू हुई थी। तब कबड्डी कप का जिक्र हुआ था। इस पूरे प्लान में दुबई में रहने वाले एक अन्य शख्स हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी की भी एंट्री हुई है जिसने शूटरों के रहने का प्रबंध, सिम कार्ड, पैसे मुहैया करवाए थे। सूत्रों के अनुसार नेता और पंजाबी गायकों के चेहरों से भी पर्दा उठना वाला है क्योंकि पूछताछ दौरान ऑन रिकार्ड उनके नाम भी सामने आए हैं।     बता दें कि कल मानसा कोर्ट में सचिन बिश्नोई की पेश हुई थी तो कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जिक्रयोग्य है कि सचिन बिश्नोई पहले रिमांड पर था। दिल्ली पुलिस अजरबाईजान से सचिन बिश्नोई को लेकर आई थी। इसके बाद सचिन बिश्नोई को पंजाब लाया गया जहां पंजाब पुलिस ने रिमांड हासिल किया और पूछताछ दौरान ही सचिन बिश्नोई ये उक्त हैरानीजनक खुलासे किए हैं। वहीं बता दें कि सिद्धू मूसेवाला मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। कानूनी कार्रवाई जारी है।

गौरतलब  है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह इस हत्याकांड को लेकर हर समय सवाल उठाते हुए नजर आते हैं और कह रहे थे कि इनके पीछे कई चेहरे छिपे हुए हैं। सिद्धू मूसेवाला ने भी लाइव होकर कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनसे 1 करोड़ रुपए की मांगा गया। जहां चौंकाने वाले खुलासों के बीच कहानी ने एक और मोड़ ले लिया है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या को विक्की मिड्ढूखेड़ा की हत्या के साथ जोड़कर देखा जा रहा था। हत्या की प्लानिंग अगस्त 2021 से चल रही थी तो खुलासे दौरान उसमें साफ हो जाता है विक्की मिड्ढू खेड़ा का इसमें कोई जिक्र नहीं हुआ है।

मानसा के गांव में हुई मूसेवाला की हत्या : मानसा के गांव मूसा के रहने वाले शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला का 29 मई 2022 को जवाहरके गांव में कत्ल कर दिया गया था। 2 दोस्तों के साथ बिना सिक्योरिटी थार में जाते वक्त पंजाब-हरियाणा के 6 शूटरों ने उन्हें गोलियां मार दी थी। कत्ल की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली थी। पुलिस इस मामले में लॉरेंस-गोल्डी समेत 30 से ज्यादा गैंगस्टरों को नामजद कर कईयों के खिलाफ चालान पेश कर चुकी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Rayat Bahra Fashion Design Department

Hoshiarpur/ Daljeet ajnoha : Rayat Bahra Management College’s Fashion Design Department successfully organized a Fevicryl (Pidilite) workshop under the guidance of Director-Principal Dr. Harinder Singh Gill. In this workshop, Fevicryl (Pidilite) expert Navdeep trained...
article-image
पंजाब

लॉ के चौथे वर्ष की एक की एक छात्रा बॉयफ्रेंड द्वारा धोखा दिए जाने की शिकायत लेकर पहुंची : पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी की लोक अदालत में

चंडीगढ़ : पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी की लोक अदालत में लॉ के चौथे वर्ष की एक की एक छात्रा बॉयफ्रेंड द्वारा धोखा दिए जाने की शिकायत लेकर पहुंची। युवती ने चेयरपर्सन...
article-image
पंजाब

बच्चों की सुविधा के लिए प्रबंध यकीनी बनाने के दिए निर्देश

होशियारपुर 11 अप्रैल: डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस की अध्यक्षता में जिला बाल सुरक्षा यूनिट व बाल भलाई कमेटी के कामकाज संबंधी तिमाही समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने पोस्को, बाल भिक्षा व...
article-image
पंजाब

खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने की दिशा में कोई कमी नहीं छोड़ रही पंजाब सरकार: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने गांव बसी बाबू खां में फ्रैंड्स स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में की शिरकत होशियारपुर, 28 नवंबर: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब को...
Translate »
error: Content is protected !!