सिद्धू मूसेवाला की लॉरेंस बिश्नोई के दुश्मनी के कारणों का कर दिया खुलासा सचिन थापन ने….

by

चंडीगढ़ :मानसा पुलिस की पूछताछ  में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन थापन ने नए खुलासे करते हुए सभी को चौंकाते हुए कई राज खोल दिए है ।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सचिन थापन ने बताया कि   लॉरेंस बिश्नोई ने गांव भागोमाजरा में कबड्डी कप में सिद्धू मूसेवाला को जाने से मना किया था। लेकिन इसके बावजूद सिद्धू मूसेवाला कबड्डी कप में गया चला था। लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला को कहा था वहां परफार्म नहीं करना है। सचिन थापन ने खुलासा करते हुए कहा कि कबड्डी कप लक्की पटियाल करवा रहा था, जो बंबीहा गैंग का था। लक्की पटिआल की लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी चल रही थी। कबड्डी कप होने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला को फोंन किया था, उस समय दोनों में गाली-गलोज हुई थी जिसके बाद आपसी रंजिश और ज्यादा बढ़ गई।

लॉरेंस बिश्नोई ने इस सबंध में गोल्डी बराड़ को बताया था । तब गोल्डी बराड़ को सिद्धू मूसेवाला ने कहा था कि अपने बाप को कह दे, जो करना है कर लें, मैं अपनी मर्जी का मालिक हूं। सचिन थापन ने आगे एक अन्य हैरानीजनक खुलासा करते हुआ कहा कि हत्या करने के बाद यूपी के एक MLA ने उनकी मदद की थी। सचिन ने MLA का नाम विकास बताया। उसने अपने फार्म हाउस में उन्हें पनाह दी थी। हत्या से पहले भी वह यहां रिहर्सल करते रहे थे। पुलिस अब उस MLA से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है ।

सचिन थापन ने खुलासा करते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई अगस्त 2021 में जब अजमेर जेल में बंद था तब सिद्धू मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग शुरू हुई थी। तब कबड्डी कप का जिक्र हुआ था। इस पूरे प्लान में दुबई में रहने वाले एक अन्य शख्स हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी की भी एंट्री हुई है जिसने शूटरों के रहने का प्रबंध, सिम कार्ड, पैसे मुहैया करवाए थे। सूत्रों के अनुसार नेता और पंजाबी गायकों के चेहरों से भी पर्दा उठना वाला है क्योंकि पूछताछ दौरान ऑन रिकार्ड उनके नाम भी सामने आए हैं।     बता दें कि कल मानसा कोर्ट में सचिन बिश्नोई की पेश हुई थी तो कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जिक्रयोग्य है कि सचिन बिश्नोई पहले रिमांड पर था। दिल्ली पुलिस अजरबाईजान से सचिन बिश्नोई को लेकर आई थी। इसके बाद सचिन बिश्नोई को पंजाब लाया गया जहां पंजाब पुलिस ने रिमांड हासिल किया और पूछताछ दौरान ही सचिन बिश्नोई ये उक्त हैरानीजनक खुलासे किए हैं। वहीं बता दें कि सिद्धू मूसेवाला मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। कानूनी कार्रवाई जारी है।

गौरतलब  है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह इस हत्याकांड को लेकर हर समय सवाल उठाते हुए नजर आते हैं और कह रहे थे कि इनके पीछे कई चेहरे छिपे हुए हैं। सिद्धू मूसेवाला ने भी लाइव होकर कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनसे 1 करोड़ रुपए की मांगा गया। जहां चौंकाने वाले खुलासों के बीच कहानी ने एक और मोड़ ले लिया है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या को विक्की मिड्ढूखेड़ा की हत्या के साथ जोड़कर देखा जा रहा था। हत्या की प्लानिंग अगस्त 2021 से चल रही थी तो खुलासे दौरान उसमें साफ हो जाता है विक्की मिड्ढू खेड़ा का इसमें कोई जिक्र नहीं हुआ है।

मानसा के गांव में हुई मूसेवाला की हत्या : मानसा के गांव मूसा के रहने वाले शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला का 29 मई 2022 को जवाहरके गांव में कत्ल कर दिया गया था। 2 दोस्तों के साथ बिना सिक्योरिटी थार में जाते वक्त पंजाब-हरियाणा के 6 शूटरों ने उन्हें गोलियां मार दी थी। कत्ल की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली थी। पुलिस इस मामले में लॉरेंस-गोल्डी समेत 30 से ज्यादा गैंगस्टरों को नामजद कर कईयों के खिलाफ चालान पेश कर चुकी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डिप्टी स्पीकर रौढ़ी ने 11.79 करोड़ रुपए की लागत से माहिलपुर में पानी व सीवरेज के प्रोजैक्ट की करवाई शुरुआत : गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र की हर समस्या का समयबद्ध तरीके से किया जाएगा निपटारा

होशियारपुर, 29 फरवरी :   डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने कहा कि विधान सभा गढ़शंकर की हर समस्या का समाधान किया जा रहा है और लोगों की हर मांग को समयबद्ध...
article-image
पंजाब

मुख्यमंत्री खुद पहुंचे कब्जा छुड़ाने : संगरूर सांसद के बेटे, बेटी-दामाद और पूर्व मंत्री कांगड़ के बेटे समेत 15 से अवैध कब्जा हटाया

2828 एकड़ पंचायती जमीन की कीमत 300 करोड़ चंडीगढ़ । पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ से सटे मुल्लांपुर से 2828 एकड़ पंचायती जमीन से अवैध कब्जा छुड़ाया। इसकी कीमत 300 करोड़...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

36 लोग लापता : रामपुर के झाकड़ी क्षेत्र से सटे समेज खड में बादल फटने की घटना होने के कारण : समेज में बदल फटने से प्रभावित 85 किलोमीटर में होगा सर्च ऑपरेशन – जिलाधीश

 प्रभावित श्रेत्र को रेस्क्यू कार्य के लिए छह हिस्सों में बांटा *** एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी, सीआईएसएफ, आईटीडीपी, पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन दल बचाव कार्य में शामिल* *** बुशहर सदन में ठहराए जाएंगे प्रभावित* एएम नाथ।...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

नाबालिग छात्रा को शराब पिलाकर दो युवकों ने सामूहिक किया दुष्कर्म : छात्रा को हरोली क्षेत्र के पास छोड़कर फरार

एएम नाथ । ऊना। बसोली गांव के तहत धार्मिकस्थल में 16 वर्ष की नाबालिग छात्रा को शराब पिलाकर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और आरोपी छात्रा को हरोली क्षेत्र के पास छोड़कर चले...
Translate »
error: Content is protected !!