बठिंडा : किसान आंदोलन में खनौरी बॉर्डर पर बठिंड़ा के किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान बल्लो गांव के 21 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह के रूप में की गई है। युवा किसान शुभकरण सिंह केवल 3 एकड़ जमीन के मालिक थे। मृतक किसान के सिर पर चोट का निशान मिला है।
कर्ज माफ करने की मांग : पिछले तीन-चार दिन पहले खनौरी किसान आंदोलन में पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर गया था। शुभकरण सिंह दो बहनों का इकलौता भाई था। किसान नेताओं ने पंजाब सरकार से मृतक युवा किसान के परिजनों को मुआवजा देने और उनका कर्ज माफ करने की मांग की है। शुभकरण का शव पटियाला के राजेंद्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।