गढ़शंकर, 19 अक्तूबर: सेहत व परिवार भलाई विभाग पंजाब के निर्देशानुसार सिविल अस्पताल गढ़शंकर में 16वां दांतों का निशुल्क पखवाड़ा मनाया गया। एसएमओ डॉक्टर संतोख राम के नेतृत्व में तथा डेंटल सर्जन डॉक्टर हरगोपाल की अगुवाई में आयोजित इस पखवाड़े का बड़ी संख्या में मरीजों ने लाभ उठाया। पखवाड़े के अंत में मरीजों को निशुल्क डेंचर्स बांटे गए। डेंटल सर्जन हरगोपाल ने मरीजों को दांतों को संभाल संबंधी लोगों को विस्तृत जानकारी दी। एसएमओ डॉक्टर संतोख राम ने लोगों को सरकारी सुविधाओं की जानकारी देते उनका का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया इस। अवसर पर डॉक्टर संतोख राम व डॉक्टर हरगोपाल के अलावा डॉक्टर सीमा, नर्सिंग सिस्टर सुखविंदर कौर, एमपीएच राजेश परती व लोग उपस्थित थे।