सुंदरनगर, 05 जनवरी 2024 : तहसील कल्याण अधिकारी धर्मशीला ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अधिकृत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की टीम के माध्यम से सीआरसी सुंदरनगर में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। पात्र दिव्यांगजान और वरिष्ठ नागरिक सोमवार से शुक्रवार प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक सीआरसी सुंदरनगर में विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
तहसील कल्याण अधिकारी ने बताया कि एडिप योजना और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत एलिम्को द्वारा दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवम सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र के तहत मिलने वाली सेवाएं भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
दिव्यांगजन के लिए एडीप योजना के अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रपत्र यूडी आईडी कार्ड, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र जो की 40% से कम ना हो, तहसीलदार या प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा जारी मासिक आय प्रमाण पत्र जो कि 22 हजार 5 सौ रुपए तक हो तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रमाण प्रपत्र आधार कार्ड और तहसीलदार या प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा जारी मासिक आय प्रमाण पत्र जो कि 15 हजार रुपए तक हो साथ लाना अनिवार्य है।
एलिम्को द्वारा दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र (पी एम डी के) के अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग और ओर्थोसिस फिटमेंट, निःशुल्क कान की मशीन की फिटमेंट और चेकअप की सुविधा, वितरित उपकरणों की सर्विस और तकनीकी सहायता का प्रावधान रहेगा।
तहसील कल्याण अधिकारी ने दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया और कहा कि लाभार्थी द्वारा 3 वर्षों के दौरान भारत सरकार/ राज्य सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अंतर्गत किसी शासकीय /अशासकीय अन्य संस्था से कोई उपकरण प्राप्त न किया गया हो।