सीएम मान से सुखबीर सिंह बादल ने अजनाला में लोगों की जान बचाने के लिए की सेना बुलाने की अपील

by

अजनाला : शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज  मुख्यमंत्री भगवंत मान से रामदास के बाढ़ से प्रभावित हुए 60 गावों के लोगों की जान और आजीविका बचाने के लिए तत्काल  सेना बुलाने की मांग की है। इस हलके के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि रामदास के कई सरपंचों ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके गावं दस फीट से भी ज्यादा पानी में डूबे हुए हैं और जान बचाने के लिए उन्हे अपनी छतों पर जाना पड़ा है। उन्होने कहा,‘‘ इनमें से कई लोग वहां से निकलना चाहते हैं। इसके अलावा उन्हें जरूरी खाने-पहीने की चीजें और दवाईयों की आपूर्ति कराने के लिए मोटर बोट की आवश्यकता है। उन्हें अपने दुधारू पशुओं के लिए चारे की भी जरूरत है, जिनमें से कई मर चुके हैं। ऐसे में इस इलाके में पूरे राहत अभियान को सेना को सौंप दिया जाना चाहिए। क्योकिं नागरिक प्रशासन न तो फंसे हुए लोगों तक पहुंच सका न ही उन्हें  जरूरी सामान की आपूर्ति करा पाया है। इसीलिए सेना को तत्काल राहत अभियान शुरू करने के लिए कहने की मांग करते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ इसमें किसी भी तरह की देरी बहुत ही मंहगी पड़ सकती है।’’

अकाली दल अध्यक्ष ने कई सरपंचों से फोन पर बातचीत की। सरपंचों ने उन्हे बताया कि उन्हें पीने के पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है और डीजल की कमी के कारण जनरेटर खत्म हो गए हैं। उन्होनें गांव के बुजुर्गों को आश्वासन दिया कि वह मोटर बोट की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि उन तक जरूरी सामान जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके। उन्होने कहा कि ये नौकाएं फंसे हुए लोगों तक तिरपाल, फाॅगिंग मशीन, मच्छर भगाने की दवाईयां, पानी की बोतलें और चारा पहुंचांएगी। उन्होने कहा कि राशन के पैकेट भी रास्तें में हैं और वे जल्द ही प्रभावित लोगों तक पहुंच जाएंगें।

इस बीच प्रभावित लोगों से बातचीत के दौरान यह पता चला कि आप सरकार बांधों को मजबूत करने में नाकाम रही है और नालों की सफाई भी नही की गई है। सरदार बादल ने कहा,‘‘इसके कारण स्थिति बेहद खराब हो गई है।’’ उन्होने आगे कहा ,‘‘ अभी भी सरकार प्रभावित इलाकों में बांधों को मजबूत करने के लिए रेत की बोरियां पहुंचाने का कोई प्रयास नही कर रही है। लोगों को चंदा इकटठा करके अपना गुजारा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’’ उन्होने बताया कि अकाली दल ने विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों में डीजल , पंप सेट, प्लास्टिक पाइप और रेत की बोरियां पहुंचाई  हैं।

अकाली दल अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ नेताओं में जोध सिंह समरा,रणबीर सिंह राणा लोपोके, सुरजीत सिंह भिटटीविड, और राजविंदर सिंह लादेह मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

यूनिवर्सिटी में वालीबाल प्रतियोगिता में बीएड कालेज माहिलपुर की टीम रही प्रथम

माहिलपुर – पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में पिछले दिनों पंजाब यूनिवर्सिटी सी डिवीजन वालीबाल प्रतियोगिता में संत बाबा हरी सिंह खालसा कालेज ऑफ एजुकेशन माहिलपुर की टीम ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

लाखों की कमाई कर रहे हैं पॉलीहाउस में बेमौसमी सब्जियाँ उगा कर चेतन ठाकुर : पांच अन्य किसान साथियों के साथ क्लस्टर बनाकर चार एकड़ एरिया में कर रहे हैं खेती 

इंदौरा/ तलवाड़ा ( राकेश शर्मा ) :  प्रदेश के अधिकतर किसान-बागवान आज भी परम्परागत खेती कर रहे है जोकि सारा साल मौसम पर निर्भर रहते हैं। लेकिन मौसम की बदलती परिस्थितियों के बाद अब किसानों...
article-image
पंजाब

वार्षिक भंडारा 6 अक्टूबर को जोत मार्गिये संत भवन जेजों में होगा : संत रतन प्रकाश

होशियारपुर : दलजीत अजनोहा : पंजाब और हिमाचल की सीमा पर स्थित डेरा जोत मार्गिए संत भवन जेजों में सतगुरु संत ओम प्रकाश जी का वार्षिक भंडारा वी धार्मिक समागम इस वर्ष  भी सभी...
article-image
पंजाब

बोनट पर ट्रैफिक सिपाही, किलोमीटर तक अपनी कार भगाई : ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने कार चालक को फोन पर बात करने पर रुकने का किया था इशारा

लुधियाना: लुधियाना के घंटाघर के पास ट्रैकिफ पुलिसकर्मी को कार चालक एक किलोमीटर तक बोनट पर भगा ले गया। पुलिस कर्मियों ने कार चालक का पीछा किया लेकिन आरोपी ट्रैफिक कर्मी को गिराकर भाग...
Translate »
error: Content is protected !!