सीएम मान से सुखबीर सिंह बादल ने अजनाला में लोगों की जान बचाने के लिए की सेना बुलाने की अपील

by

अजनाला : शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज  मुख्यमंत्री भगवंत मान से रामदास के बाढ़ से प्रभावित हुए 60 गावों के लोगों की जान और आजीविका बचाने के लिए तत्काल  सेना बुलाने की मांग की है। इस हलके के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि रामदास के कई सरपंचों ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके गावं दस फीट से भी ज्यादा पानी में डूबे हुए हैं और जान बचाने के लिए उन्हे अपनी छतों पर जाना पड़ा है। उन्होने कहा,‘‘ इनमें से कई लोग वहां से निकलना चाहते हैं। इसके अलावा उन्हें जरूरी खाने-पहीने की चीजें और दवाईयों की आपूर्ति कराने के लिए मोटर बोट की आवश्यकता है। उन्हें अपने दुधारू पशुओं के लिए चारे की भी जरूरत है, जिनमें से कई मर चुके हैं। ऐसे में इस इलाके में पूरे राहत अभियान को सेना को सौंप दिया जाना चाहिए। क्योकिं नागरिक प्रशासन न तो फंसे हुए लोगों तक पहुंच सका न ही उन्हें  जरूरी सामान की आपूर्ति करा पाया है। इसीलिए सेना को तत्काल राहत अभियान शुरू करने के लिए कहने की मांग करते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ इसमें किसी भी तरह की देरी बहुत ही मंहगी पड़ सकती है।’’

अकाली दल अध्यक्ष ने कई सरपंचों से फोन पर बातचीत की। सरपंचों ने उन्हे बताया कि उन्हें पीने के पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है और डीजल की कमी के कारण जनरेटर खत्म हो गए हैं। उन्होनें गांव के बुजुर्गों को आश्वासन दिया कि वह मोटर बोट की व्यवस्था कर रहे हैं ताकि उन तक जरूरी सामान जल्द से जल्द पहुंचाया जा सके। उन्होने कहा कि ये नौकाएं फंसे हुए लोगों तक तिरपाल, फाॅगिंग मशीन, मच्छर भगाने की दवाईयां, पानी की बोतलें और चारा पहुंचांएगी। उन्होने कहा कि राशन के पैकेट भी रास्तें में हैं और वे जल्द ही प्रभावित लोगों तक पहुंच जाएंगें।

इस बीच प्रभावित लोगों से बातचीत के दौरान यह पता चला कि आप सरकार बांधों को मजबूत करने में नाकाम रही है और नालों की सफाई भी नही की गई है। सरदार बादल ने कहा,‘‘इसके कारण स्थिति बेहद खराब हो गई है।’’ उन्होने आगे कहा ,‘‘ अभी भी सरकार प्रभावित इलाकों में बांधों को मजबूत करने के लिए रेत की बोरियां पहुंचाने का कोई प्रयास नही कर रही है। लोगों को चंदा इकटठा करके अपना गुजारा करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।’’ उन्होने बताया कि अकाली दल ने विभिन्न बाढ़ प्रभावित इलाकों में डीजल , पंप सेट, प्लास्टिक पाइप और रेत की बोरियां पहुंचाई  हैं।

अकाली दल अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ नेताओं में जोध सिंह समरा,रणबीर सिंह राणा लोपोके, सुरजीत सिंह भिटटीविड, और राजविंदर सिंह लादेह मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री से अलग होने के बाद उनकी पत्नी जशोदाबेन अभी कहां रहती…….कहां रहती , क्या करती जानिए !!

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगे। उनके जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। पीएम मोदी अक्सर अपनी पत्नी को लेकर कांग्रेस...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वक्फ (संशोधन) विधेयक – 2024 की JPC बैठक में जोरदार हंगामा : विपक्षी दलों ने किया वॉकआउट

दिल्ली : वक्फ (संशोधन) विधेयक – 2024 पर विचार- विमर्श करने के लिए बुलाई गई जेपीसी की बैठक में सोमवार को भी जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्षी दलों के सांसदों ने आरोप लगाया कि बैठक...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर के डाक्टरों ने काम ठप्प कर रोष किया प्रदर्शन : पुलिस विभाग की ढीली कार्यप्रणाली के कारण सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर – डॉ. जंग बहादुर सिंह राय

गढ़शंकर, 16 अगस्त: कलकत्ता के एक मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की शारीरिक शोषण के बाद निर्मम हत्या को लेकर आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ईकाई गढ़शंकर ने अपना विरोध जताया। इस संबंध...
article-image
पंजाब

Vivek Gupta, MD Ambey Group,

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/July 10 : In an exclusive conversation with senior journalist Sanjiv Kumar, Mr. Vivek Gupta, Managing Director of Ambey Group, expressed deep concern over the rising threat of climate change. Highlighting...
Translate »
error: Content is protected !!