शिमला | मुख्य सचिव की तैनाती के मामले में 1987 बैच की आईएएस एवं प्रधान सलाहकार (प्रशिक्षण एवं विदेश संबंधी मामले) निशा सिंह ने राज्यपाल से शिकायत कर उनका उपहास करने व उनकी सीनियोरिटी को दरकिनार कर जूनियर को मुख्य सचिव लगाने आरोप लगाया है।
उन्होंने 5 सितम्बर के मुख्य सचिव के आदेशों को अपमानजनक बताया और कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। जयराम सरकार ने 14 जुलाई को पूर्व मुख्य सचिव राम सुभग सिंह की जगह आरडी धीमान को नया सीएस बनाया है। इस पद पर आरडी धीमान की ताजपोशी 4 सीनियर आईएएस को सुपरसीड करते हुए की गई है। निशा सिंह 14 अगस्त तक निशा बतौर सीएस पंचायती राज व पशुपालन जैसे विभागों का दायित्व देख रही थीं। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी निभा रही थी, फिर भी उनकी सीनियोरिटी को सुपरसीड करते हुए जूनियर को मुख्य सचिव लगाया गया।
गौरतलब है कि आरडी धीमान से सीनियर 1987 बैच की आईएएस निशा सिंह, 1988 बैच के अली रजा रिजवी और 1988 बैच के ही संजय गुप्ता है।
सीएस का मामला पहुंचा गवर्नर के पास : सीएस तैनाती को लेकर आईएएस निशा सिंह ने गवर्नर को लिखा पत्र
Sep 10, 2022