अध्यापकों के साथ धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे
गढ़शंकर : 15 सितम्बर
डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब द्वारा मानसा के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सीधी भर्ती द्वारा आए हैड टीचर, सीएचटी, बीपीईओ की तरक्की रोकने संबंधी जारी पत्र की निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया है।
डीटीएफ के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रमदेव पटियाला, महासचिव मुकेश कुमार, प्रदेश वित्त सचिव अश्वनी अवस्थी तथा जिला अध्यक्ष सुखदेव डानसीवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा मुलाजिम विरोधी 2018 के सर्विस रुलों की आड़ में सीधी भर्ती द्वारा 2019 में भर्ती हुए हैड टीचर, सैंटर हैड टीचर तथा ब्लाक शिक्षा अधिकारी तथा प्रमोट हुए अध्यापकों के तरक्की इंक्रीमेंट रोकने का तानाशाही आदेश जारी किया गया है। वर्ष 2018 के नियम तहत सीधी भर्ती तथा पदोन्नत होने वाले प्राइमरी तथा सैकेंडरी अध्यापकों, स्कूल प्रमुखों तथा नान-टीचिंग कर्मचारियों पर विभागीय परीक्षा थोपना तथा इसकी आड़ में संबंधित मुलाजिमों का सालाना इनक्रीमेंट रोकने हेतु तानाशाही रास्ता अपनाया गया है। जबकि संबंधित कर्मचारी पहले ही कई तरह की मुकाबला परीक्षाएं, उच्च योग्यता ग्रहण करने, मैरिट, तजुर्बे तथा वरिष्ठता रुपी बैरियर सफलता से पार करने के उपरांत नियुक्त होते हैं। ऐसे में विभागीय परीक्षा थोपना, गैर वाजिब तथा मान-सम्मान को घटाने वाला फैसला है। उक्त नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि यह पत्र वापस न हुआ तो संगठन तीखा संघर्ष करेगी।
सीधी भर्ती द्वारा आए अध्यापकों की तरक्की रोकना निंदनीय : डीटीएफ
Sep 16, 2022