सीपीएस आशीष बुटेल ने छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ : स्कूलों में लगेंगे 40 हजार बेंच — आशीष बुटेल

by

खेलों से अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ता है
पालमपुर, 15 सितंबर :- मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या पालमपुर में अंडर-19 छात्रा जोनल खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जोन के 21 स्कूलों की 217 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कब्बडी, बैडमिंटन वॉलीबॉल खो-खो इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
आशीष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा के साथ छात्रों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ खेलों को भी जरूरी किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से जहां छात्रों का बौद्धिक विकास होता है वहीं खेलों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ-साथ बच्चों में अनुशासन और आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खेलों में भी प्रदेश के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यायल की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने वार्षिक उत्सव में पुरस्कृत होने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान का वार्षिक उत्सव आत्मवलोकन का समय होता है जिसमें हमे वर्ष भर में अर्जित उपलब्धियों और कमियों के पता चलता है। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव से छात्रों में प्रतिस्पर्धा भावना उत्पन्न होती है।
उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को घरद्वार बेहतर शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ शिक्षण संस्थानों में
ढांचागत अधोसंरचना और मूलभूत सुविधाओं के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिये 40 हजार बेंच उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
सीपीएस ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में सरकार डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रहे है। पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के कण्डबाड़ी डे बोर्डिंग स्कूल के लिये जगह चिन्हित की गई है और इसके लिये पैसा उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने हर विधान सभा में लाइब्रेरी खोली जायेगी। उन्होंने कहा कि जल्दी ही प्रदेश सरकार मेधावी 10000 बच्चों को टैबलेट देने जा रहे है। इसके अतिरिक्त 17510 प्राइमरी अध्यापकों को भी टैबलेट देने जा रहे, ताकि बह बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई करवा सके।
उन्होंने दिव्या गोतम, शगुन, जसमीत को राष्ट्र स्तर योग में प्रदर्शन के लिये 10000/ रूपये देकर प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 15000/- रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने प्रिंसिपल और स्कूल स्टाफ की मांग पर नए भवन का प्राक्लन तैयार करने के निर्देश दिये और जल्दी ही परीक्षा भवन का कार्य आरंभ करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द,जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मदन दीक्षित, नगर निगम उप महापौर अनीश नाग, पार्षद अमित शर्मा, शशी राणा, नगर निगम आयुक्त डॉ आशीष शर्मा, छवि सचदेवा , विजय शर्मा, ,निशा शर्मा, राधा सूद , प्रधानाचार्य राजकीय कन्या माद्यमिक पाठशाला रितु जम्वाल, अनिल नाग, अश्वनी सूद , सोना सूद ,कविता शर्मा, संगीता शर्मा, सुरेश जम्वाल, शिव गुप्ता, परमिंदर भाटिया, बबली शर्मा, सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, छात्र-छात्राएं, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ओक ओवर से सचिवालय पैदल पहुंचे मुख्यमंत्री : लोगों से संवाद किया

मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सायं अपने सरकारी आवास ओक ओवर से सचिवालय पैदल पहुंचे। रास्ते में मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से संवाद किया और उनका हालचाल जाना। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक संजय रत्न ने 190 शिकायतों और मांगों का किया समाधान : खुंडियां में आयोजित हुआ ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम दौरान

राकेश शर्मा : ज्वालामुखी/तलवाड़ा ।  विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न की अध्यक्षता में आज ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के तहत लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह खुंडियां में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘सरकार गांव...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बाबा बालक नाथ, माता चिंतपूर्णी, श्री नैनादेवी और ज्वालाजी मंदिर परिसरों के सौंदर्यीकरण के लिए तैयार होगा मास्टर प्लानः मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ/ रोहित जसवाल : शिमला :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां भाषा एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने  कहा कि बाबा बालक नाथ,...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पीने के पानी के दुरूपयोग पर सख्त कार्रवाई करे विभागः वीरेंद्र कंवर

ग्रामीण विकास मंत्री ने कुटलैहड़ की विकासात्मक परियोजनाओं पर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता ऊना  – जल शक्ति विभाग पेयजल का दुरूपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाए। यह बात...
Translate »
error: Content is protected !!