गढ़शंकर। गढ़शंकर सीपीैआईएम के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लेफ्ट पार्टियों केआहवान पर केंद्र सरकार द्वारा पास किए चार बिलों को मज़दूरों, किसानों और गरीब लोगों के खिलाफ बताते हुए बिलों की कॉपियां जलाई गईं। इस मौके पर पार्टी के जिला सेक्रेटरी व स्टेट सेक्रेटेरिएट मेंबर गुरनेक भज्जल, स्टेट कमेटी मेंबर दर्शन सिंह मट्टू, तहसील सेक्रेटरी और सीटू नेता महेंद्र कुमार बडोआन, सुभाष मट्टू ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है, मज़दूरों, किसानों और माइनॉरिटी पर हमले जारी हैं। मोदी सरकार ने पार्लियामेंट में जो चार बिल पास किए हैं, वे मज़दूरों, किसानों और आम लोगों के खिलाफ हैं। मोदी सरकार ने मज़दूरों के 29 कानून खत्म कर दिए हैं, बाकी को 4 कोड में बदल दिया है। मनरेगा का नाम बदलकर वीबीरामजी कर दिया है। मोदी सरकार ने मनरेगा की बजट से पहले ही 10,000 करोड़ की पहली रकम काट ली है, जिससे मज़दूरों के चूल्हे ठंडे हो गए हैं। मज़दूरों के काम के घंटे बढ़ाकर 12 घंटे कर दिए गए हैं। लेबर कोर्ट की पावर कम कर दी गई हैं। नेताओं ने आगे कहा कि इलेक्ट्रिसिटी बिल 2025 पास होने के बाद चिप वाले मीटर लगाए जाएंगे, जिससे बिजली महंगी हो जाएगी। जो फ्री यूनिट मिल रही थीं, वे भी आने वाले समय में मिलना बंद हो जाएंगी। नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार ने 4 जनविरोधी बिल वापस नहीं लिए तो आने वाले समय में नेशनल लेवल, स्टेट लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर संघर्ष तेज किया जाएगा और किसान-मज़दूर एक साथ आएंगे। इस मौके पर आंगनवाड़ी नेता गुरबख्श कौर चक गुरु आशा वर्कर्ज की नेता जोगिंदर कौर मुकंदपुर पार्टी डिस्ट्रिक्ट कमेटी मेंबर नीलम बडोआन , सुरिंदर कौर चुंबर पार्टी तहसील कमेटी मेंबर, इकबाल सिंह, बलदेव राज, हरभजन सिंह अटवाल, रविंदर कुमार नीटा , सतनाम सिंह ढिल्लों ने भी सबोंधित किया।
