गढ़शंकर। एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर के छात्र एथलीटों ने गढ़शंकर ब्लॉक में आयोजित एथलेटिक्स, खो-खो, वॉलीबॉल व अन्य खेलों में भाग लिया। उक्त मुकाबलों में छात्रों ने 17 स्वर्ण, 12 रजत और 8 कांस्य पदक जीते।
इसी तरह वतन पंजाब के खेलों में खो-खो अंडर-17 (लड़कियां) में छात्रा ने जिला स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर बरोज मेडल जीता। लंबी कूद में दसवीं कक्षा की मनसिमरन कौर ने 100 मीटर में स्वर्ण और रजत पदक और दसवीं कक्षा के पंकज पाराशर ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का परचम लहराया। इसके साथ ही ये छात्र अब राज्य स्तर पर स्कूल और जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मधुवन वाटिका पब्लिक स्कूल की मेजबानी में सीबीएसई क्लस्टर XVIII में भी एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन में कांस्य पदक हासिल किया। छात्र खिलाड़ी:- इनोसेंट गिल, अमृता, नवप्रीत और पलवी जोशी ने अंडर 19 वर्ग में भाग लिया और तीसरा स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया।
विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए स्कूल की प्रबंध निदेशिका सुरिंदर कौर बैंस एवं प्रिंसिपल जसप्रीत कौर ने खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और विद्यार्थियों में खेल भावना का विकास होता है। उन्हें। उन्होंने इस सफलता के लिए कोच संदीप कुमार, लखविंदर सिंह और कुलवीर कौर के साथ-साथ सभी स्टाफ सदस्यों, छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी और छात्रों को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सीबीएसई क्लस्टर एवं गेम्स वतन पंजाब में एसबीएस स्कूल सदरपुर के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
Sep 28, 2024