सीसे स्कूल ध्रूंबनेटा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कृत किए होनहार – विद्यार्थियों के  सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : कुलदीप सिंह पठानिया

by

चंबा, 14 दिसंबर : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढांचागत विकास पर बल दे रही है। इसके साथ यह भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो।
विधानसभा अध्यक्ष आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ध्रूंबनेटा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर प्रदेश सरकार ने इंग्लिश माध्यम भी शुरू करने का निर्णय लिया है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने शिक्षकों एवं अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में खासकर विद्यार्थी वर्ग में सकारात्मक गुणों का समावेश किया जाना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन को सशक्त आधार प्रदान करने में शिक्षक एवं अभिभावक बच्चों में ऐसे गुणों का सृजन करें, जो भविष्य में उनके काम आ सके ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में सामाजिक सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुख आश्रय का भी जिक्र किया।
विकास कार्य का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भटियात क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश में एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा ।
विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ध्रूंबनेटा के अतिरिक्त भवन निर्माण, सुरक्षा दिवार, खेल मैदान बनाने के लिए प्राक्कलन के आधार पर धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने इस दौरान वर्ष भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
विद्यार्थियों ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार की राशि देने का ऐलान भी किया। इससे पहले स्कूल परिसर में विधानसभा अध्यक्ष का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।
कुलदीप सिंह पठानिया को प्रधानाचार्य अमन महाजन ने शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने इस दौरान स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ी।
इसके उपरान्त विधानसभा अध्यक्ष ने
लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया व शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कृष्ण चंद चेला, एसडीएम पारस अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्षपुरी, जल शक्ति राकेश ठाकुर , खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, तहसील कल्याण अधिकारी आरती कुमारी, सीडीपीओ धर्म सिंह सहित विद्यार्थी एवं अभिभावक तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

280 लाख से बन रही टाण्डा होल्टा टाण्डा सड़क : सीपीएस पेंशनर्स एंड रिटायर्ड पर्सनल वेलफेयर एसोसिएशन प्रयासों की सराहना

बनोडू और आइमा में लगेंगे सब-स्टेशन : आशीष पालमपुर, 6 अगस्त :- मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने मौलीचक्क में पेंशनर्स एंड रिटायर्ड पर्सनल वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्यातिथि...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दो विदेशी छात्रों की मौत : आरोपी ने पहले छात्रा की हत्या की, फिर गिरफ्तार छात्र ने पुलिस लॉकअप में लगाई फांसी

खरड़ :  चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में दो विदेशी छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पहले मामले में तंजानिया की छात्रा नूरु मारी की उसके बैचमेट ने हत्या कर...
हिमाचल प्रदेश

जिला परिषद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 29 जनवरी को प्रातः 11

ऊना, 28 जनवरी: उपायुक्त ऊना, राघव शर्मा शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद भवन ऊना में जिला के सभी नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएगे। Share     
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी ने पोस्ट किया कि हमारी सरकार का यह सौभाग्य कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया : केंद्र ने मानी RLD की शर्त, अब जयंत चौधरी का BJP के साथ आना हुआ पक्का

नई दिल्ली  : केंद्र सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान किया है। इसके साथ ही अब यह स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय लोकदल, भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय...
Translate »
error: Content is protected !!