सुंदरनगर में 6 और 7 मार्च को होंगे अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन – SDM गिरीश समरा

by
सुंदरनगर, 1 मार्च 2024। राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली कलाकारों को अधिमान देने के साथ स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि 22 से 28 मार्च तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की पांच सांस्कृतिक संध्यांओं के लिए नवोदित व अन्य कलाकारों के चार से सात मार्च तक ऑडिशन करवाएं जायेंगे ताकि उच्च स्तरीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि ऑडिशन निर्धारित दिनों में सुबह 10:00 बजे से शाम तक सामुदायिक भवन (कम्युनिटी हॉल) नजदीक जवाहर पार्क में होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार मेला कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि हिमाचल के अन्य जिला के कलाकारों को भी ऑडिशन देने का मौका दिया जाएगा। जिला के कलाकारों की सुविधा के लिए सोमवार 4 मार्च को सुंदरनगर, बल्ह ,गोहर, बाली चौकी, थुनाग और करसोग तथा 5 मार्च को सदर, कोटली, पधर, जोगिंदरनगर, धर्मपुर और सरकाघाट के कलाकारों के ऑडिशन होंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अन्य जिलों के लिए 6 मार्च को बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा और चंबा तथा 7 मार्च को कुल्लू , लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला के कलाकारों के ऑडिशन होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाली संस्थाओं व कलाकारों को ऑडिशन में छूट दी गई है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

शिटाके मशरूम को पहचान दिलाने के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम: कुमुद सिंह

  धर्मशाला, 05 जनवरी। कृषि निदेशक कुमुद सिंह ने कहा कि शिटाके मशरूम के उत्पादन में बढ़ोतरी करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे। क्षेत्रीय मेलों प्रदर्शनियों, शीतकालीन ग्रीष्मकालीन उत्सवों के माध्यम से शिटाके...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से कई वाहन शिमला के कुछ हिस्सों में दब गए : वाहनों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य जारी

शिमला: मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पांच दिन की देरी के बाद गुरुवार को आगे बढ़ा और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पहुंच गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

11 सितंबर को कमेटी हॉल बनीखेत में आयोजित होने वाले परिसर साक्षात्कार रद्द : शेष शैड्यूल में नहीं किया गया कोई बदलाव – अरविंद सिंह चौहान

अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01899- 222209 पर करें संपर्क एएम नाथ। चंबा जिला रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा 11 सितंबर को कमेटी हॉल बनीखेत में आयोजित होने वाले परिसर साक्षात्कार को प्रशासनिक कारणों...
Translate »
error: Content is protected !!