चंडीगढ़ : अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल से पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) से 3 घंटे पूछताछ की। इस दौरान बहबल कलां में हुए गोलीकांड के बारे में सुखबीर से सवाल पूछे गए। बाहर आकर सुखबीर बादल ने कहा मैंने एसआईटी को कहा कि पिछले 7 साल में असली दोषियों को पकड़ने की कोई कोशिश नहीं हो रही। सिर्फ हमें निशाना बनाया जा रहा है। मैंने एसआईटी को कहा कि जब भी, जो भी इन्फॉर्मेशन चाहिए, मैं देने के लिए तैयार हूं। सुखबीर बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 5 महीने में कोई काम नहीं किया। अब सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए मुझे सम्मन भेजा गया है।
पंजाब पुलिस के आईजी नौनिहाल सिंह की अगुआई वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने सुखबीर बादल से पूछताछ करेगी। बहबल कलां में फायरिंग के वक्त सुखबीर बादल पंजाब के डिप्टी सीएम थे। गृह विभाग भी वही संभाल रहे थे। इस फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई थी। एसआईटी यह जानना चाहती है कि बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सिखों पर फायरिंग के ऑर्डर किसने दिए थे?। गौरतलब है कि सुखबीर बादल को कोटकपूरा गोलीकांड में भी तलब किया गया है। वह 14 सितंबर को
एडीजीपी एलके यादव की अगुआई वाली एसआईटी के आगे पेश होंगे।
1 जून 2015 को पंजाब के बरगाड़ी से करीब पांच किमी दूर गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला स्थित गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप चोरी हो गए थे। इसके विरोध में कोटकपूरा चौक और कोटकपूरा-बठिंडा रोड स्थित गांव बहबल कलां में सिख प्रदर्शन कर रहे थे।
14 अक्टूबर 2015 को पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर फायरिंग कर दी थी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में गांव सरांवा वासी गुरजीत सिंह और बहबल खुर्द वासी कृष्ण भगवान सिंह शामिल थे। इस मामले में इंसाफ के लिए बहबल कलां में इंसाफ मोर्चा का लगातार धरना भी चल रहा है।
सुखबीर बादल से पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की 3 घंटे पूछताछ
Sep 06, 2022