गढ़शंकर। गढ़शंकर विधानसभा हलके में शिरोमणी अकाली दल के प्रत्याशी सुरिंद सिंह भुल्लेवाल राठां के पक्ष में स्वर्गीय चौधरी भगत राम चौहान के बेटे सुनील चौहान में लगातार चुनाव प्रचार करने से बीत व कंडी ईलाके में सुरिंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां को फायदा होता दिखाई देने लगा है। सुनील चौहान गत जनवरी महीने शिरोमणी अकाली दल में शामिल हुए और लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। स्वर्गीय चौधरी भगत राम चौहान की ईलाके में मजबूत पकड़ थी तो अव सुनील चौहान की भी ईलाके में मजबूत पकड़ दिखाई देने से विरोधियों के लिए खतरा दिखाई दे रहा है। सुनील चौहान को गुज्जर बिरादरी के ईलावा अन्य समाज में भी जोरदार सर्मथन मिल रहा है। जिसका सीधा फायदा शिरोमणी अकाली दल बादल के प्रत्याशी सुरिंद्र सिंह भुल्लेवाल राठां को होना तय है।
फोटो: सुनील चौहान दुारा चुनाव प्रचार में दिखाई सगर्मी की तस्वीरें।
सुनील चौहान के मिल रहे जोरदार सर्मथन का शिरोमणी अकाली दल के प्रत्याशी राठां को फायदा मिलना तय
Feb 17, 2022