गढ़शंकार ; एडवोकेट पंकज कृपाल ने प्रैस से भेंट में कहा कि दलितों को पांव की जूती बताने वाले सुनील जाखड़ द्वारा अंबिका सोनी के बारे में अनाप शनाप बोलने से पता चलता है कि सुनील जाखड़ अपना मानसिक संतुलन खो चुके है| उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ को किसी अच्छे डाक्टर से अपना ईलाज करवाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कई चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने सुनील जाखड़ को उप चुनाव में सांसद, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष, विपक्ष का नेता बनाया, तब कांग्रेस पार्टी इन की माँ थी| उन्होंने कहा कि आज सुनील जाखड़ को हिंदू वर्ग तथा पंजाब में आतंकवाद के दौरान मारे गए शहीद भी याद आ रहे हैं, लेकिन सांसद, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष तथा विपक्ष का नेता रहते हुए उन्हें कभी भी नां तो हिंदू वर्ग तथा नां हीआतंकवाद पीड़ित परिवारों की याद आई । उन्होंने कहा कि आतंकवाद के काले दिनों में सुनील जाखड़ तथा उनका परिवार पंजाब छोड़कर राजस्थान भाग गया था| उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ हिंदुओं के ठेकेदार नहीं है|