लुधियाना, 9 अगस्त: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है और यह एक बार फिर से साबित हुआ है।
यहां जारी एक बयान में, दीवान ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से देश की न्यायिक व्यवस्था में भी लोगों की श्रद्धा व विश्वास बढ़ा है। जिस प्रकार से विपक्ष की आवाज को दबाने का षड्यंत्र हुआ, यह पूरे देश ने देखा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास हुआ और उन्हे राजनीति से खत्म करने का प्रयास हुआ लेकिन न्यायालय ने सच की जीत का दरवाजा खोला है।
उन्होने कहा कि बीते 10 वर्षों में जिस प्रकार से राजनीतिक विरोधियों को प्रताड़ित करने का काम केंद्र की सरकार कर रही है, यह अपने आप में ऐसा रिकॉर्ड है जिससे हर व्यक्ति को तंग करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर जननायक राहुल गांधी के साथ है।