सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान – जिले के सरपंच पद के लिए 2730 व पंच पद के लिए 6751 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव : DC कोमल मित्तल

by

जिले के 1683 पोलिंग बूथों पर मतदान की तैयारियां संपन्न डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी. ने चुनाव ड्यूटी में जा रहे स्टाफ को डिस्पेच ब्रीफिंग की

होशियारपुर, 14 अक्टूबरः  ग्राम पंचायत चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह तैयारी कर ली है। डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल और एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा ने संयुक्त रूप से आज पंडित जे.आर. बहुतकनीकी कालेज होशियारपुर के अलावा जिले के अलग-अलग स्थानों पर पोलिंग पार्टियों व सुरक्षा बलों को रवाना करने से पहले डिस्पेच ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग में चुनावी तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्थाओं और मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी दी गई।

डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान 15 अक्टूबर 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए निर्धारित समय पर मतदान केंद्र पहुंचे।

      डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि मतदान केंद्र पर पहचान के प्रमाण के रूप में नागरिक अपना वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और नीला कार्ड दिखाकर अपना वोट डाल सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि इसके अलावा नागरिक पासबुक (बैंक/डाकघर द्वारा जारी) जिसमें तस्वीर हो, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय द्वारा जारी), सर्विस पहचान पत्र (तस्वीर के साथ) जो केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए हों, स्मार्ट कार्ड (आर.जी.आई. द्वारा एन.पी.आर. के तहत जारी), पेंशन दस्तावेज (तस्वीर के साथ), एम.पी./एम.एल.ए. को जारी अधिकृत पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड (यू.डी.आई.डी) जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए गए हों, को भी दिखाकर मतदान कर सकते हैं।

कोमल मित्तल ने बताया कि जिले में कुल 10 ब्लाक हैं और मतदान बूथों की संख्या 1683 है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1405 ग्राम पंचायतें व वार्डों की संख्या 8041 है। कुल मतदाताओं की संख्या( पूरक सूची से पहले) 989093 है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में सरपंच पद के लिए कुल 2730 व पंच पद के लिए 6751 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 265 पंचायतें सर्वसम्मति से पहले ही चुन ली गई हैं, इसके अलावा कई स्थानों पर सरपंच व पंचों की सर्वसम्मति बन गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 10 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टाफ इन चुनावों में अपनी ड्यूटी निभा रहा है।

      डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि राज्य चुनाव आय़ोग की हिदायतों के अनुसार मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे शांति और अनुशासन के साथ मतदान करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाएं।

एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा ने बताया कि चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जिले में 3500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर 65 पैट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई है, 14 डी.एस.पीज के अलावा 4 एस.पी सुपरवाइज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष तौर पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

बीत के गांव नैनवां की मनदीप अटवाल डीडीएस की डिग्री कर कर बनी डाकटर

गढ़शंकर । गढ़शंकर के गांव नैनवां की मनदीप कौर अटवाल ने केनैडा में डीडीएस में डिग्री कर केनैडा में डाकटर बन कर अपने पिता भाग सिंह अटवाल व माता सतविंदर कौर अटवाल को गौरवाविन्त...
article-image
पंजाब

भारतीय मानक ब्यूरो ने दसूहा में लगाया जागरुकता कैंप

दसूहा/होशियारपुर, 19 नवंबर : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ग्रामीण विकास) बलराज सिंह के सहयोग से भारतीय मानक ब्यूरो (उपभोक्ता, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार) चंडीगढ़ शाखा कार्यालय सी.एच.बी.ओ की...
पंजाब

सर्पदंश को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाईजरी

ऊना: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने एडवाइज़ारी करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में सांप के काटने के मामले बढ़ने की आशंका रहती है, जिससे कई...
article-image
पंजाब

संपत्तियों की ई-नीलामी से भगवंत मान सरकार ने कमाए 2060 करोड़ रुपये

चंडीगढ़। पंजाब सरकार समावेशी विकास के साथ-साथ लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिसका लाभ राज्य की जनता और सरकार...
Translate »
error: Content is protected !!