होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : एस एस पी होशियारपुर कार्यालय में रीडर एस एस पी होशियारपुर तैनात सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बने इस अवसर पर उन्हें इंस्पेक्टर रैंक संदीप कुमार मलिक एस एस पी की ओर से लगाया गया और उनकी इस पदोन्नति पर बधाई दी इस अवसर पर सुभाष चंद्र के समूह कार्यालय सहयोगियों ,मित्रो रिश्तेदारों की ओर से भी बधाई दी गई