बी.एस.एफ. कैम्प खड़कां में खन्ना दम्पति के नेतृत्व में रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन
होशियारपुर 7 अगस्त : पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना व उनकी धर्मप्तनी मिनाक्षी खन्ना के नेतृत्व में बी.एस.एफ. कैम्प खड़कां में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके खन्ना दम्पति ने कहा कि सुरक्षा बलों के जवान ही राखी के प्रथम हकदार हैं क्यूंकि सुरक्षा बल जवान दिनरात सीमाओं पर देश की रक्षा करते हैं और राखी रक्षा का ही प्रतीक है। खन्ना दम्पति ने कहा कि एक बहन अपने भाई को राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती है वहीँ सुरक्षा बल जवान देश की सभी माताओं और बहनों की रक्षा को समर्पित होते हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल अपने परिवारों से दूर रहकर देश की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम उनके साथ पर्वों की खुशियां सांझा कर उनको अपनेपन का अहसास दिलाएं ताकि उनको अपने परिवारों की कमी महसूस न हो।
इस मौके श्रीमति मिनाक्षी खन्ना के नेतृत्व में साथ आई महिलाओं, आत्मसुख आत्मदेव आश्रम के स्पेशल बच्चों व रयात बाहर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने बी.एस.एफ. सुरक्षा सुरक्षा बलों के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया।
श्री खन्ना ने भी अपनी पूरी टीम सहित महिला सुरक्षा बलों से राखी बंधवाई। कार्यक्रम के दौरान कुछ महिला सुरक्षा बलों ने राखी बांधते हुए भावुकता से आँखें नम कर लीं जिससे माहौल भावुक हो गया। इस मौके पर एस.पी. दीवान, डॉ. रमन घई सहित अन्य गणमान्यों के अलावा बी.एस.एफ. कैंपस के अधिकारी, पुरुष व महिला सुरक्षा बल जवान भी उपस्थित थे।