जालंधर : जालंधर से भाजपा के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू और पार्टी में शामिल हुए पूर्व आप विधायक शीतल अंगुराल को केंद्र ने वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। दोनों नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद सरकार ने उनकी सुरक्षा में कटौती करने के आदेश दिए थे। रिंकू की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के कमांडो वापस बुला लिए गए थे। साथ ही एक सुरक्षा गाड़ी को भी हटा दिया गया था। रिंकू के पास पहले चार पुलिसकर्मी और 4 स्पेशल ट्रेंड कमांडो सुरक्षा के लिए मौजूद थे। मगर सरकार ने 4 कमांडो वापस बुला लिए हैं। भाजपा नेताओं ने रिंकू और अंगुराल की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी जालंधर हिमांशु अग्रवाल को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने दोनों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। मगर इस बीच पंजाब सरकार ने सुरक्षा बढ़ाने के बजाय कम कर दी है।
सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल को केंद्र ने दी वाई श्रेणी की सुरक्षा
Apr 02, 2024