सूखे की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे अधिकारी : राघव शर्मा

by
ऊना : उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज सूखे की स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि गर्मियों में सामान्य से कम वर्षा होने के दृष्टिगत पेयजल की कमी व सुखे की स्थिति में पूरी तैयारी रखें तथा समय रहते उचित प्रब्बन्ध करना सुनिश्चित करें ताकि आपात स्थिति में बिना किसी विलंब सामना किया जा सके।
उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि नलकूपों/पंपिंग मशीनरी की आवश्यक मुरम्मत समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला में पेयजल व्यवस्था सामान्य है तथा जरूरत पड़ने पर जिला ऊना में स्थापित मशीनरी हालात से निपटने के लिए सक्षम है।
डीसी ने कहा कि जिला ऊना का लगभग 6200 हेक्टेयर क्षेत्र बागवानी में आता है। जिला के बागवानों को फसल बीमा योजना के बारे में जागरुक करने के लिए अभियान चलाया गया है, ताकि बीमा योजाना का लाभ लेकर किसान सूखे अथवा अन्य प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकें। उन्होंने बागवानी विभाग को निर्देश दिए कि वह बागवानों से मलचिंग करवाना सुनिश्चित करवाएं।
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि रवी की फसलों में जिला के 35700 हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं, जबकि 1950 हेक्टेयर में सब्जी उत्पादन किया जाता है। इसके अलावा फसल बीमा योजना के तहत जिला की मुख्य फसलों गेहूं तथा आलू शामिल है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी। जबकि विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के अन्तर्गत भी किसानों को राहत देने का प्रावधान है।
डीसी ने कृषि विभाग के विशेषज्ञों के माध्यम से नियमित अंतराल पर मृदा जांच तथा भूमि में नमी की जांच करते रहने के निर्देश दिए ताकि किसी अप्रत्याशित स्थिति पर किसानों को आवश्यक सुझाव दिए जा सकें। उन्होंने विभाग के फील्ड अधिकारियों के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
बैठक में एडीसी डाॅ अमित कुमार शर्मा, उप निदेशक बागवानी अशोक धीमान, उप निदेशक कृषि डाॅ अशोक कुमार, डीएफएससी राजीव शर्मा, एक्सिन आईपीएच नरेश धीमान, डाॅ सुखदीप सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर : आम आदमी पार्टी ने कर दिया एलान पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी होगी दिल्ली नेता प्रतिपक्ष

विधानसभा सत्र से पहले भाजपा की अहम बैठक, BJP दफ्तर में सीएम समेत मंत्री-विधायक पहुंचेनई नई दिल्ली ।  आम आदमी पार्टी ने आज पार्टी मुख्यालय पर विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें नेता...
हिमाचल प्रदेश

चुनाव डयूटी के लिए वाहनों की निविदाएं 22 मार्च तक

हमीरपुर 15 मार्च। जिला में लोकसभा चुनाव-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न वाहनों की सेवाएं लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने इच्छुक ट्रांसपोर्टरों, फर्मों एवं सेवा प्रदाताओं से 22 मार्च दोपहर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जयराम सरकार ने हिमाचल को आर्थिक दिवालियापन की तरफ धकेला : मुकेश अग्निहोत्री

सोलन : हिमाचल प्रदेश के मौजूदा सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन में धकेला है। प्रदेश लगातार कर्जों के बोझ तले डूब रहा है। यह बात नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पिता-पुत्र को मौत के घाट उतारा : प्रेमिका से एक माह पहले कोर्ट में किया था विवाह, नाराज परिजनों ने दिया घटना को अंजाम

अलवर। राजस्थान में अलवर शहर के समीप सदर थाना पहाड़ी बास गांव में प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के के पिता और भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना...
Translate »
error: Content is protected !!