सेठ रोहताश जैन ने रोटरी आई बैंक एवं कार्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी को भेंट की 50 हजार की अनुदान राशि

by
 होशियारपुर :  रोटरी आई बैंक एवं कार्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी द्वारा कार्नियल ब्लाइंडनैस को दूर करने के पथ पर किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर एवं सराहना करते हुए शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं दानवीर कर्ण सेठ रोहताश कुमार जैन ने सोसायटी को 50 हजार रुपये की अनुदान राशि भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक उनकी सांसें चल रही हैं तब तक प्रति वर्ष 5 लोगों को कार्नियल ट्रांसप्लांट का खर्च उनकी तरफ से दिया जाता रहेगा। सोसायटी के सदस्यों द्वारा तन-मन-धन से मानव सेवा में तत्पर सदस्यों की प्रशंसा करते हुए सेठ रोहताश जैन ने कहा कि मानव सेवा प्रभु कृपा से प्राप्त होती है तथा उनका यह सौभाग्य है कि वह किसी के काम आ सके। उन्होंने सोसायटी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह भविष्य में भी सोसायटी को सहयोग करते रहेंगे। इस मौके पर सेठ रोहताश जैन का आभार व्यक्त करते हुए प्रधान जे.बी. बहल ने बताया कि सोसायटी की तरफ से अब तक 3300 लोगों को आंखें प्रदान की जा चुकी हैं, जिनमें बच्चे, बूढ़े तथा जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि किसी के निधन उपरांत उसके परिवार की सहमति या मरने वाले द्वारा पहले से आंखें दान करने पर आंखें दान ली जाती हैं तथा दो आंखें दो अलग-अलग व्यक्तियों को डाली जाती हैं ताकि दो जिंदगियां रोशन हो सकें। इस मौके पर सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने सेठ रोहताश जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोसायटी द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह आप जैसे दानवीरों के सहयोग से ही संभव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी कोई व्यक्ति मरणोपरांत इस महायज्ञ से जुडऩा चाहता है वह सोसायटी से संपर्क करके आंखें दान करने संबंधी प्रणपत्र भर सकता है। उन्होंने कहा कि यही एकमात्र ऐसा दान है जो व्यक्ति को मरणोपरांत करना होता है तथा उसके यहां से जाने के बाद भी उसकी आंखें इस संसार को देख पाती हैं व किसी की अंधेरी जिंदगी में रोशनी भरती हैं। भगवान भी इस दान को करने वालों पर विशेष कृपा रखते हैं। इस मौरे पर सोसायटी के सचिव कुलदीप राय गुप्ता ने अनुदान राशि के लिए सेठ रोहताष जैन का सभी की तरफ से धन्यवाद किया। इस मौके पर नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद, कुलदीप राय गुप्ता व जसवीर सिंह भी मौजूद थे।

You may also like

पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

गढ़शंकर के बिलड़ों की पहाड़ियों में नियमो को ताक पर रख हिमाचल में लगे क्रेशरों के लिए बनाया गया अवैध रास्ता : निमिषा मेहता

गढ़शंकर : पंजाब की आम आदमी पार्टी और हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी भाजपा नेत्री निमिषा मेहता ने एक बार फिर से अवैध खनन को लेकर जोरदार हमला करते...
पंजाब

Deputy Commissioner stresses need for

District Administration celebrates International Day of Persons with Disabilities at Special School, Jahan Khelan Hoshiarpur/ Dec. 26/Daljeet Ajnoha :  The District Administration celebrated International Day of Persons with Disabilities at JSS Asha Deep Welfare...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

विनेश के डिस्क्वालिफिशन पर सदन में हंगामा : राहुल गांधी जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए स्पीकर ने वायनाड पर बोलने की दी हिदायत

नई दिल्ली। संसद में विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक के कुश्ती फाइनल से डिस्क्वालिफाई होने के मुद्दे को लेकर काफी ज्यादा हंगामा मचा है. विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे को जोर-शोर के साथ लोकसभा...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

एसजीपीसी की मतदाता सूचियों के लिए दावे या आपत्तियां 24 तक

रोहित जसवाल। हमीरपुर 04 जनवरी। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के चुनावों की मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!