होशियारपुर, 05 दिसंबर:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि जालंधर में हुई सेना की भर्ती रैली के दौरान फिजिकल व मैडिकल में पास हुए नौजवानों को भारतीय सेना में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग पंजाब सरकार के संस्थान सी-पाइट कैंप में करवाई जा रही है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सी-पाइट में रिटायर्ड भारतीय सेना के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से नि:शुल्क करवाई जा रही ट्रेनिंग के दौरान नौजवानों के रहने व खाने का प्रबंध बिल्कुल नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि नौजवान लिखित परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, वे अपने साथ आर.सी(रिहायश सर्टिफिकेट) की फोटो कापी साथ लेकर आना यकीनी बनाएं। इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए सी-पाइट कैंप थेह कांजला के मोबाइल नंबर 98777-12697 या 78891-75575 पर संपर्क किया जा सकता है।
सेना की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग शुरु
Dec 05, 2022