सेना के जवान की चिट्टे की ओवरडोज से मौत, छुट्टी पर आया था घर : नशा देने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार

by

रोपड़ : पंजाब में नशे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला रोपड़ जिले के चमकौर साहिब क्षेत्र का है। जहां छुट्टी पर घर आए 28 वर्षीय सेना के जवान कुलजीत सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

उसका शव बुधवार सुबह खोखरां गांव के खेल मैदान में एक कार की ड्राइवर सीट पर मिला। परिवार का आरोप है कि कुलजीत को जान-पहचान के युवकों ने चिट्टे की ओवरडोज देकर मार दिया। कुलजीत सिंह गांव फतेहगढ़ वीरान का रहने वाला था और 2017 में सेना में भर्ती हुआ था। वह इन दिनों राजस्थान के कोटा में सेवारत था। मंगलवार शाम करीब 4 बजे वह कपड़े खरीदने के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव मारुति स्विफ्ट कार में मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

परिवार ने क्या बताया
पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में ज़हरीले पदार्थ से मौत की पुष्टि हुई है। परिवार ने बताया कि कुलजीत को जिन लोगों ने नशा दिया, वे पहले से ही नशा तस्करी में लिप्त हैं। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हरप्रीत सिंह (गांव टप्परियां अमर सिंह), हसिमरनप्रीत सिंह (गांव खोखर), हर्षदीप सिंह (गांव बहरामपुर बेट), नीरज कुमार (गांव शेरपुर, लुधियाना) से 126 ग्राम नशीला पाउडर भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, नीरज पहले से ही NDPS एक्ट के दो मामलों में आरोपी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने कुलजीत को ड्रग्स उपलब्ध कराए थे। अदालत ने हरप्रीत और नीरज को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है, जबकि अन्य दो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


शोक में डूबा परिवार और गांव

कुलजीत की पत्नी पंजाब पुलिस में तैनात है और फिलहाल जालंधर में पोस्टेड है। दोनों का 9 महीने का बेटा भी है। शहीद फौजी के पिता अर्जन सिंह ने रोते हुए कहा कि अब जाकर मुझे समझ आया कि ये चिट्टा क्या होता है। मैंने अपना बेटा खो दिया। हमारे इलाके में एक महिला को हाल ही में पुलिस ने छोड़ा है और वह फिर से चिट्टा बेच रही है। तस्कर खुलेआम कहते हैं कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री और चमकौर साहिब के पूर्व विधायक चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने सरकार पर नशे के खिलाफ किए गए दावों को झूठा करार देते हुए कहा कि सरकार ड्रग्स खत्म करने की बात करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। एक सैनिक की जान कथित तौर पर नशे की ओवरडोज से चली गई और पुलिस इस सच्चाई को छुपाकर इसे ज़हरीले पदार्थ से मौत बता रही है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भाखड़ा बांध के फ्लड गेट से छोड़ा गया 45 हजार क्यूसिक पानी : खतरे की कोई भी आशंका नहीं

रूपनगर। भाखड़ा बांध से फ्लड गेट खोलने से मंगलवार को मात्र 45 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा गया। इसमें से आधा ही दरिया में आएगा। बाकी आधा पानी नहर में छोड़ा जाएगा। लोगों को घबराने...
article-image
पंजाब

The 35th annual Jagran of

HOSHIARPUR/DALJEET AJNOHA/MAY 25 :The 35th annual Jagran of Mahamai was organized by Mandir Mata Vaishno Devi Deep Colony Garhshankar under the supervision of Babu Ved Prakash Kripal, President. On this occasion, famous Punjabi singers...
article-image
पंजाब

War against drug addiction : District

Deputy Commissioner appealed to all departments to make collective efforts Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/April 25 : Deputy Commissioner Ashika Jain said that under the ‘War against drug addiction’ campaign, the district administration is working with full seriousness...
article-image
पंजाब

लोगों को न्याय दिलाने में वकील समुदाय की अहम भूमिका होती है : डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रौड़ी

गढ़शंकर : पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रौड़ी आज बार एसोसिएशन गढ़शंकर पहुंचे और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और वकीलों की समस्याएं सुनीं| इस अवसर पर बार एसोसिएशन गढ़शंकर के...
Translate »
error: Content is protected !!