18 से 24 नवंबर तक सेना भर्ती का आयोजन पृथी मिलिट्री स्टेशन रामपुर में होगा – उपायुक्त

by

भर्ती रैली के सफल आयोजन के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें अधिकारी
शिमला, 04 सितंबर – उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां नवंबर माह में पृथी मिलिट्री स्टेशन रामपुर में आयोजित होने वाली भारतीय सेना भर्ती रैली के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि भारतीय सेना भर्ती रैली का आयोजन 18 नवंबर से 24 नवंबर, 2023 तक पृथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में किया जाएगा, जिसमे हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवा भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि रैली के सुचारू संचालन के लिए उपमंडल दण्डाधिकारी रामपुर एवं निरमंड को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने उपमंडल दण्डाधिकारी रामपुर एवं निरमंड को इस सप्ताह के भीतर संबंधित अधिकारियों के साथ रैली स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि समय रहते सारी तैयारी पूर्ण की जा सके।
उन्होंने कहा कि रैली स्थल के मुख्य द्वार पर नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया जाएगा जिसमे पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।
उन्होंने पुलिस विभाग को रैली के दौरान पर्याप्त पुलिस कर्मी, पीसीआर वैन, ट्रैफिक व्यवस्था, नाका एवं सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए ताकि इस दौरान युवाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को मैदान के रखरखाव, मैदान की बैरिकेडिंग एवं अस्थाई शौचालय निर्माण तथा जल शक्ति विभाग को पर्याप्त पानी की सुविधा एवं विद्युत बोर्ड को निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि रैली स्थल में एक एंबुलेंस तथा डॉक्टरों की तैनाती भी की जाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर युवाओं को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि रैली के दौरान शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग से अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी जो शिक्षा एवं खेल प्रमाण पत्र की सत्यता की जांच करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि रैली के दौरान युवाओं की सुविधा हेतु पर्याप्त मात्रा में बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी साथ ही साथ रहने के संबंध में पंचायत भवन, स्कूल भवन, धर्मशाला इत्यादि में प्रावधान किया जाएगा।
उन्होंने नगर परिषद रामपुर को साफ सफाई से संबंधित सारी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के भी निर्देश दिए।
आदित्य नेगी ने सभी विभागीय अधिकारियों को रैली के सफल आयोजन के लिए आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह किया ताकि इस दौरान युवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में कर्नल पुश्वेंदर कौर, सूबेदार मेजर सुरेश डी, नायब सूबेदार शैलेंद्र, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्योति राणा, उपमंडल दण्डाधिकारी रामपुर निशांत तोमर, उपमंडल दण्डाधिकारी आनी व निरमंड सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

रामपुर में संस्थान बंद किए गए, विक्रामदित्य ने स्वाल क्यों नहीं उठाए : 15 महीनों में सड़कों से गिरा मलबा नहीं हटा सके पीडब्ल्यूडी मंत्री – नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

देश ने मन बना लिया है कि मोदी को ही लाना है : जयराम ठाकुर हमने गारंटी नहीं दी थी लेकिन सुविधाएं दी, क्योंकि यह सरकार का काम है एएम नाथ। शिमला/रामपुर :   ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर 30 जनवरी तक चलेगा विशेष जागरूकता अभियान – एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान

ऊना, 15 दिसम्बर – आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को मध्यनज़र रखते हुए विधानसभा क्षेत्र – 44 ऊना में 30 जनवरी, 2024 तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शिव योगी आश्रम, कोकोवाल मज़ारी में दियोट सिद्ध बाबा बालक नाथ में माथा टेकने पैदल जा रहे हजारों श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत और भंडारे का आयोजन

गढ़शंकर :  स्वामी जगदेव दास जी जगदीश शिव योगी आश्रम, कोकोवाल मज़ारी में आश्रम के मौजूदा गद्दीनशीन स्वामी परषोतम दास जी की अगुआई में संगत ने दियोट सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के माथा...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

मंत्रिमंडल के निर्णय :उद्योग विभाग में खनन निरीक्षक के 12 पद, सहायक खनन निरीक्षक के 24 पद और खनन रक्षक के 38 पद भरने का भी निर्णय, मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना-2023 को स्वीकृति प्रदान

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों, बोर्डों, निगमों, स्थानीय निकायों इत्यादि के अन्तर्गत ग्रुप-सी के विभिन्न पदों की भर्ती...
Translate »
error: Content is protected !!