” सेव शिवालिक द्वारा पर्यावरण दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी – आओ धरती माँ को बचाएँ!”

by

दलजीत अजनोहा/ होशियारपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संस्था “सेव शिवालिक, सेव मदर अर्थ” द्वारा गांव बेरचा में स्थित ब्रह्मज्ञानी संत बाबा घरा दास जी के पवित्र स्थान पर एक प्रेरणादायक व जागरूकता से भरपूर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और विशेषकर युवाओं को प्रकृति-अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरदार जगमोहन सिंह बब्बू घुम्मण और विशिष्ट अतिथि डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर, दसूआ, सरदार अंजन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया। इससे एक दिन पहले, यानी 4 जून को, एक चार्ट-निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें आसपास के गांवों के विद्यार्थियों और युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया, जिससे पर्यावरण के प्रति उनकी समझ और रचनात्मकता उजागर हुई।

मुख्य कार्यक्रम में एनजीओ ” ए4सी” दसूआ के अध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार ने जलवायु परिवर्तन और मानवजनित संकटों पर प्रकाश डालते हुए आगाह किया कि यदि अभी भी जिम्मेदार कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य की पीढ़ियों को गंभीर संकटों का सामना करना पड़ेगा। एससी-बीसी फेडरेशन पंजाब के अध्यक्ष लेक्चरर कुलविंदर सिंह ने पर्यावरण-मित्र जीवनशैली अपनाने की अपील की। वहीं आयोजक संस्था के अध्यक्ष गुरकिरपाल बोडल ने पर्यावरण को अगली पीढ़ी के लिए नैतिक विरासत बताते हुए सामूहिक वृक्षारोपण और जल स्रोतों की रक्षा का आह्वान किया।

प्रकृति के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने हेतु सहजन (मोरिंगा) का पौधा रोपित किया गया। चार्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया और उपस्थित अतिथियों को भी उनके योगदान हेतु सम्मान प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे रीत महिंदर सिंह (रेंज ऑफिसर), दिलजीत कुमार (ब्लॉक ऑफिसर, कपाल), डॉ. हरदीप सिंह (दीप हॉस्पिटल), पवन कुमार जसल (आर्किटेक्ट, दसूआ), पहलवान संदीप दुग्गल, मास्टर गुरजीत दुग्गल, ग्राम पंचायतों के सदस्य, मंदीप ढींढसा (मीरी पीरी सेवा सोसाइटी), परमजीत घुम्मण (युवक शुभावन क्लब, उस्मान शहीद) और एडवोकेट रमनदीप सिंह (बेरचा)।

कार्यक्रम की सफलता में संस्था के सदस्यों प्रो. जसवीर बोडल (उपाध्यक्ष), गुरिंदर साफरी (सचिव), प्रवीण मगत (मीडिया प्रभारी), बलविंदर कौर लगाना (महिला विंग इंचार्ज), एडवोकेट नवदीप कौर, जसवीर सिंह (लाइब्रेरियन एवं आयोजक), कमलजीत कमल (कार एसी विशेषज्ञ) और योगराज बेरचा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितों द्वारा प्रकृति की रक्षा, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, और पर्यावरण जागरूकता को सतत आंदोलन बनाने के संकल्प के साथ हुआ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लोगों की भावनाओं को समझें’.धरने पर बैठे किसान संगठनों को सीएम मान की अपील

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसान यूनियनों से खास अपील की है। उन्होंने धरना दे रहे किसान यूनियनों से कहा कि हर बात के लिए सड़के बंद ना करें। सीएम मान...
article-image
पंजाब

आदर्श सोशल वेलफेयर सोसायटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

गढ़शंकर :  आदर्श सोशल वेलफेयर सोसायटी पंजाब द्वारा आज सोमवार को श्री सत्यसाईं स्वस्थ सैंटर में संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी की अगुवाई में रक्तदान शिविर लगाया गया। ब्लड डोनर कौंसिल (बीडीसी) नवांशहर की...
article-image
पंजाब

हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार पर 50 हजार और कॉलेज पर लगाया एक लाख का जुर्माना

फरीदकोट :  स्वतंत्रता सेनानी के दत्तक पौत्र का एमबीबीएस में दाखिला रद्द कर अन्याय करना पंजाब सरकार और मेडिकल कॉलेज को भारी पड़ गया है। हाईकोर्ट ने याची को दाखिला देने का आदेश देते...
article-image
पंजाब

महंगाई को नकेल डालने के लिए सीपीआईएम ने वर्करों को किया लामबंद

गढ़शंकर : गांव दारापुर, दोणोवाल खुर्द में सीपीआईएम की अगुवाई में बैठकें आयोजित की गईं। जिनकी अगुवाई जोगेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह एवं सीपीआईएम के प्रांतीय नेता दर्शन सिंह मट्टू ने की। उन्होंने कहा कि...
Translate »
error: Content is protected !!