सेहरा बांधकर परिजनों ने किया बेटे का संस्कार : पार्किंग विवाद में चाकुओं से गोदकर थी हत्या, 5 गिरफ्तार

by

मोहाली :  कुंभड़ा निवासी दिलप्रीत का आज कड़ी सुरक्षा में परिजनों ने उसके सिंह सेहरा बांधकर आखिर विदाई । इससे पहले दिलप्रीत का शव कुभड़ा स्थित घर पर लाया गया। वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीमों ने परिजनों को 2 लाख रुपए का चेक सौंपा। प्रशासन के अधिकारियों ने साफ किया है कि उनका केस बनाकर रेड क्रॉस सोसाइटी को भेजा गया है।  परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। इससे पहले वीरवार को उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। शुक्रवार सुबह पीजीआई में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को मोहाली लाया गया था। याद रहे कि दिलप्रीत और उसके दोस्त पर कुंभड़ा में ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया था।इससे दमन की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दिलप्रीत को इलाज के लिए पीजीआई भर्ती करवाया गया था। अभी तक पुलिस इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

                   प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मृतक अनुसूचित जाति से संबंधित था। परिवार को रेड क्रॉस से 2 लाख का चेक सौंपा गया है। प्रावधानों के अनुसार परिवार को 8 लाख रुपए का मुआवजा दिया जा सकता है। उसकी कार्रवाई शुरू कर दी है। उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आधी राशि जारी की जाएगी। जबकि शेष आधी राशि जब मामले का चालान होगा, तब जारी कर दी जाएगी।  वरिष्ठ पंचायत यूनियन सदस्य बलविंदर सिंह कुंभड़ा ने बताया कि मृतक के चार भाई-बहन हैं। मृतक और उसका भाई मजदूरी करके घर चलाते थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से एक ही मांग है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करे।

विवाद हुआ था  साइकिल पार्किंग को लेकर :   पुलिस जांच में पता चला है कि यह पूरा विवाद साइकिल पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था। आकाश का दमन से पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। आकाश ने उसे गाली दी। जिस पर दमन और दिलप्रीत ने उसे ऐसा करने से रोका। कुछ देर बाद आकाश अपने दोस्तों को लेकर आया। उन्होंने दमन और दिलप्रीत पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

शव रोड पर रख किया था प्रदर्शन :   जब दमन की मौत हुई थी, उस समय माहौल गर्मा गया था। इस दौरान परिजनों और गांव वालों ने एयरपोर्ट रोड पर करीब 2 दिन शव रखकर प्रदर्शन किया था। कई समाज सेवी संस्थाएं और राजनीतिक दल धरना स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान इलाके के विधायक कुलवंत सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को विश्वास दिलाया था कि आरोपियों को जल्दी पकड़ा जाएगा। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। इसके बाद पांच आरोपी पकड़े गए थे। फिर मृतक का परिवार ने संस्कार किया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जेएनवीएसटी 2026-27 की परीक्षा में सभी योग्य विद्यार्थी करवाएं पंजीकरण : जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में परीक्षा के सफल संचालन के लिए हुई बैठक

होशियारपुर, 12 जूनः जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) सत्र 2026-27 के सफल संचालन पर विचार-विमर्श और रणनीति बनाने के लिए आज जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अऱोड़ा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

4 गिरफ्तार : जाली दस्तावेजों के साथ आए थे जमानत कराने – दो फर्जी आधार कार्ड, एक पंचायत सदस्य का शनाखती कार्ड व एक मोहर बरामद

गढ़शंकर, 20 फरवरी l  गढ़शंकर अदालत में फर्जी दस्तावेजों के सहारे आरोपियों की जमानत लेने आए 4 आरोपियों को थाना गढ़शंकर पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दादा और 2 पोतों की न्यूगल खड्ड में डूबने से मौत

एएम नाथ। कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल धीरा में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहाँ मूंढी पंचायत के मेले गांव में रविवार को न्यूगल खड्ड में...
article-image
पंजाब

Lamrin Tech Skills University Punjab

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 13 : Lamrin Tech Skills University Punjab conducted 3rd meeting of its Governing Body consisting of senior members of industry and academia. Dr. A.S. Chawla, Vice-Chancellor, welcomed the Hon’ble Chancellor (Chairman BoG)...
Translate »
error: Content is protected !!