सेहरा बांधकर परिजनों ने किया बेटे का संस्कार : पार्किंग विवाद में चाकुओं से गोदकर थी हत्या, 5 गिरफ्तार

by

मोहाली :  कुंभड़ा निवासी दिलप्रीत का आज कड़ी सुरक्षा में परिजनों ने उसके सिंह सेहरा बांधकर आखिर विदाई । इससे पहले दिलप्रीत का शव कुभड़ा स्थित घर पर लाया गया। वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीमों ने परिजनों को 2 लाख रुपए का चेक सौंपा। प्रशासन के अधिकारियों ने साफ किया है कि उनका केस बनाकर रेड क्रॉस सोसाइटी को भेजा गया है।  परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। इससे पहले वीरवार को उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। शुक्रवार सुबह पीजीआई में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को मोहाली लाया गया था। याद रहे कि दिलप्रीत और उसके दोस्त पर कुंभड़ा में ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया था।इससे दमन की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दिलप्रीत को इलाज के लिए पीजीआई भर्ती करवाया गया था। अभी तक पुलिस इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

                   प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मृतक अनुसूचित जाति से संबंधित था। परिवार को रेड क्रॉस से 2 लाख का चेक सौंपा गया है। प्रावधानों के अनुसार परिवार को 8 लाख रुपए का मुआवजा दिया जा सकता है। उसकी कार्रवाई शुरू कर दी है। उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आधी राशि जारी की जाएगी। जबकि शेष आधी राशि जब मामले का चालान होगा, तब जारी कर दी जाएगी।  वरिष्ठ पंचायत यूनियन सदस्य बलविंदर सिंह कुंभड़ा ने बताया कि मृतक के चार भाई-बहन हैं। मृतक और उसका भाई मजदूरी करके घर चलाते थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से एक ही मांग है कि मृतक के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करे।

विवाद हुआ था  साइकिल पार्किंग को लेकर :   पुलिस जांच में पता चला है कि यह पूरा विवाद साइकिल पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था। आकाश का दमन से पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। आकाश ने उसे गाली दी। जिस पर दमन और दिलप्रीत ने उसे ऐसा करने से रोका। कुछ देर बाद आकाश अपने दोस्तों को लेकर आया। उन्होंने दमन और दिलप्रीत पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

शव रोड पर रख किया था प्रदर्शन :   जब दमन की मौत हुई थी, उस समय माहौल गर्मा गया था। इस दौरान परिजनों और गांव वालों ने एयरपोर्ट रोड पर करीब 2 दिन शव रखकर प्रदर्शन किया था। कई समाज सेवी संस्थाएं और राजनीतिक दल धरना स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान इलाके के विधायक कुलवंत सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को विश्वास दिलाया था कि आरोपियों को जल्दी पकड़ा जाएगा। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। इसके बाद पांच आरोपी पकड़े गए थे। फिर मृतक का परिवार ने संस्कार किया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल में बनी 163 के क़रीब दवाइयों के सैंपल फेल : पीजीआई चंडीगढ़ में अक्टूबर माह में 5 मरीज़ों की हुई थी मौत

नालागढ़ : 2022 के 11 महीनों में हिमाचल में बनी 163 के क़रीब दवाइयों के सैंपल फेल हो चुके हैं। दवाओं की गुणवत्ता को सुधारने के लिए ड्रग विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

15 राउंड फायरिंग में मरा बदमाश : पंजाब में अब मॉल के बाहर गैंगवॉर,  मृतक गैंगस्टर जम्मू राजेश डोगरा उर्फ मोहन

मोहाली :   पंजाब में बीते कुछ समय से गैंगस्टरों का आतंक जारी है। मोहाली में पिछले दिनों सिद्धू मूसेवाला के करीबी गीतकार बंटी बैंस पर हमला हुआ था। अब दिनदहाड़े गैंगवॉर हुई है, जिसमें...
article-image
पंजाब

किक बाक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली रोशनी मरवाहा को किया सम्मानित : खेल के क्षेत्र में पंजाब की बेटियां कर रही हैं प्रदेश का नाम रोशन: ब्रम शंकर जिंपा

होशियारपुर, 21 जुलाई: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब की बेटियां जहां शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रही हैं वहीं खेल के क्षेत्र में भी प्रदेश का नाम...
article-image
पंजाब

सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई दिल्ली सरकार को फटकार : कोर्ट ने सवाल उठाए और कहा कि आपको जो करना है, आप करें। कल को आप कहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट ने करने नहीं दिया

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण और पराली जलाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिर से दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा प्रस्तावित...
Translate »
error: Content is protected !!