गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने कल रात गढ़शंकर के पैसरियां मुहल्ले में रेड कर एक मकान में लंबे समय से चल रहे सैकस रैकट का भंडाफोड़ करते हुए छे महिलाओं सहित 11 लोगो को ग्रिफतार कर दा इमोरल ट्रफिक एकट तहत मामला दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले फगवाड़ा पुलिस ने फगवाड़ा में भी एक निजी यूनीवर्सिटी के निकट कोठी में सैकस रैकट को पकड़ा था। जिसमें विदेशी यवुतियां भी उकत रैकट में संलिप्त पाई गई थी। जिसके बाद कल देर रात गढ़शंकर में गढ़शंकर पुलिस ने सैकस रैकट को भंडाफोड़ कर दिया। जिससे साफ हो गया है कि प्रदेश में सैकस रैकट का काम बड़े स्त्तर पर चल रहा है।
एसएचओ बलजिंदर सिंह मल्ली ने बताया कि कल रात इंस्पेकटर कुलदीप सिंह गशत दौरान बंगा चौक के निकट मौजूद थे। उस समय उन्हें किसी ने गुप्त सूचना दी कि पैसरिंयां मुहल्ले में राजेशवर सिंह उर्फ रिक्की पुत्र कुलदीप सिंह अपने घर में मनजीत कौर उर्फ रमा पत्नी हरमेश कुमार निवासी मुबारिकपुर, जिला शहीद भगत सिंह नगर के साथ मिलकर सैकस रैट चला रहा है। अगर इस समय रेड़ ी जाए तो वहंा पर महिलाए व पुरष इतराज योगय स्थिति में पकड़े जा सकते है। जिस पर इंस्पेकटर कुलदीप सिंह ने महिला पुलिस कर्मचारियों सहित रेड की तो वहां पर इतराज योगय स्थिति में 6 महिलाओं सहित 11 व्याक्तियों को ग्रिफतार कर लिया। जिनमें सेक्स रैकेट के सरगना राजेश्वर सिंह उर्फ़ रिक्की पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गढ़शंकर और मनजीत कौर उर्फ़ रमा निवासी मुबारिकपुर, जिला शहीद भगत सिंह नगर के इलावा सागर मुहम्मद उर्फ पुत्र बूटा खां निवासी गढ़शंकर, सतिंदर कुमार उर्फ साहिल पुत्र ज्ञान चंद निवासी डांनसीवाल, सौरभ शर्मा पुत्र परशोतम लाल निवासी मोतिया, थाना चब्बेवाल, पवन वाली उर्फ पम्मात पुत्र धर्मपाल निवासी मुबारिकपुर, थाना नवांशहर, सुक्खी पत्नी अशोक कुमार निवासी सतनौर, राणी पत्नी सुखदेव निवासी गढ़शंकर, गुरमीत कौर पत्नी अमरगेज सिंह निवासी गढ़शंकर, पूजा पत्नी साहिल निवासी गढ़शंकर , मीनू पत्नी रणजीत सिंह निवासी गढ़शंकर जिसके बाद उकत सभी पर 3,4,5 दा इमोरल ट्रैफिक एकट तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वहां से सैकस रेकट में उपयोग होने वाली इतराज योगय सामगरी भी बरामद की गई है। मुहल्ले के लोग इन लोगो की गतिविधियों से परेशान थे। लंबे समय से चल रहा उकत सैकस रैकट पुलिस को पहले चकमा देने में कामयाव हो जाता था। लेकिन इस बार योजना बनाकर इन्हें पकड़ा गया।
इंस्पेकटर कुलदीप सिंह : राजेशवर सिंह उर्फ राकी और रमा दुारा चलाए जा रहे सैकस रैकट के अड्डे पर ही महिलायें रहती थी। यह महिलायें गढ़शंकर के चारों और की ही ज्यादा होती थी और ग्राहक भी बाहर के कम गढ़शंकर के निकट के ज्यादा होते थे।
गढ़शंकर में दो सैकस रैकट और चल रहे : विश्वस्त सूत्रों के मुताविक शहर में दो जगह और सैकस रैकट चल रहे है और लंबे समय से चल रहे इस काम के बारे में लोग डरते हुए पुलिस को जानकारी देने से कतराते है। इंसपेकटर कुलदीप सिंह ने संपर्क करने पर कहा कि हमने भी सुना है और पूरे मामले का पता किया जा रहा है और अगर ऐसा हुया तो वह लोग भी पकड़े जाएगे।