सैन्य सम्मान के साथ दी गई सूबेदार हरदीप सिंह को अंतिम विदायगी

by

होशियारपुर, 08 मई: अरुणाचल प्रदेश में एल.ए.सी के साथ देश की सेवा करते हुए शहीद हुए होशियारपुर के गांव बरांडा के सूबेदार हरदीप सिंह को आज सैन्य सम्मान के साथ उनके गांव में ही अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से राजस्व, पुर्नवास व आपदा प्रबंधन, जल संसाधन और जल आपूर्ति और सैनीटेशन मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान विधायक उड़मुड़ श्री जसवीर सिंह राजा, विधायक दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मण के अलावा अन्य गणमान्यों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
कैबिनेट मंत्री जिंपा ने शहीद के परिवार के साथ संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पंजाब सरकार परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और कभी भी परिवार को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सूबेदार हरदीप सिंह एक बहादुर योद्धा थे और उनके महान बलिदान के प्रति देश सदा उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से शहीद सूबेदार हरदीप सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेशिया ग्रांट व एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। इस दौरान सैन्य, सिविल व पुलिस अधिकारियों व विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यों ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
गौरतलब है कि सूबेदार हरदीप सिंह 15 पंजाब रैजीमेंट अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे, जो कि 6 मई को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब

प्रो. संधू वरिआणवी के नेतृत्व में लेखकों द्वारा सिंघू बार्डर किसानों के हक में प्रदर्शन

दिल्ली : केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा(सेखों) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. संधू वरिआणवी के नेतृत्व में दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर, साहित्य कला मंच जालंधर, नवयुग साहित्य संस्था औड़, रोशन कला केंद्र गज्जर, दर्पण साहित्य सभा सैला...
article-image
पंजाब

एनसीसी कैडेट्स देश की वर्तमान परिस्थिति के लिए तैयार बर तैयार

होशियारपुर/जालंधर/दलजीत अजनोहा : भारत का स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 भारतीयों की कायरतापूर्ण हत्या की घटना ने सम्पूर्ण भारतीय जनमानस को झकझोर कर रख दिया। जवाब में, सरकार...
पंजाब

40 वर्षीय व्यक्ति का शव रामपुर बिल्ड़ों के जंगल से मिला

गढ़शंकर : गांव रामपुर बिल्ड़ों के जंगल मे ंसे 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुया और पुलिस ने उसके पिता के ब्यानों पर 174 की कारवाई कर पोस्टमार्टम करवा शव वारिसों को सौंप...
article-image
पंजाब

मलेरिया की रोकथाम के अपने घरों के आसपास छोटे गड्ढों में पानी न इकट्ठा होने दें और छप्पड़ में खड़े पानी में काले तेल का करें छिड़काव : डॉ. रघवीर सिंह 

गढ़शंकर, 26 अप्रैल: प्राथमिक हेल्थ सेंटर पोसी में सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. रघवीर सिंह के नेतृत्व में मलेरिया संबंधी ब्लॉक स्तरीय जागरूकता सेमिनार करवाया गया। इस मौके लोगों को संबोधित करते डॉ. रघवीर सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!