गढ़शंकर : सैला खुर्द के बाजार में एचडीएफसी बैंक के एटीएम को चुराने का अज्ञात चोरों के असफल प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह जब बैंक के अधिकारी और कर्मचारी बैंक में डयुटी पर आये तो बैंक का शटर टूटा हुया और एटीएम मशीन का मुख्य हिस्सा टूटा हुया था । लेकिन चोर एटीएम से नकदी चोरी करने में नाकाम रहे ।
जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद थाना माहिलपुर के एसएचओ बलविंदर सिंह जोड़ा पुलिस पार्टी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चोरी के वारदात को अंजाम देने की कोशिश का जायजा लिया ।
एसएचओ बलविंदर सिंह जौड़ा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है और पुरे मामले की जाँच के बाद आरोपियों को शीध्रता पकड़ लिया जाएगा। लेकिन एचडीएफसी के अधिकारी चोरी की इस घटना पर बोलने से इनकार करते रहे ।
फोटो : एसएचओ बलविंदर सिंह जौड़ा एटीएम को चुराने की कोशिश की घटना की जाँच करते हुए।
Prev
नशे की सिरिंज से युवाओं में बढ़ते एचआईवी मामले चिंता का विषय : डीसी सुमित खिमटा ने दिए नाहन में फरवरी तक एआरटी केन्द्र शुरू करनेे के आदेश
Nextकिशोर अवस्था में बच्चों के विकास के लिए अध्यापक किस तरह भूमिका अदा कर सकते हे के बारे में पद्दी सूरा सिंह के सरकारी स्कूल में तहसील स्तर का अडोलसेंस प्रोग्राम आयोजित