सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुली रहेंगी दूध, सब्जियां व फल, डेयरी व पोलट्री उत्पाद, करियाना व ब्रेड, बीज व खाद, निर्माण कार्य से जुड़ी दुकानों, उपकरणों, सीमेंट की दुकानें

by

जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जिले में अतिरिक्त पाबंदियों व छूट के आदेश जारी
दूध व सब्जी बेचने वालों को कफ्र्यू पास व पहचान पत्र की जरुरत नहीं
सप्ताह के सातों दिन सभी मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज यूनिटस, पैट्रोल व डीजल पंपों, एल.पी.जी डिस्ट्रीब्यूटर, कैमिस्ट शाप, अस्पतालों, मैडिकल लेबोरेट्री, मैडिकल स्कैन सैंटर, वैटनरी डिस्पेंसरी, वैटनरी मैडिकल स्टोर, सभी वैक्सीनेशन कैंपों को रहेगी छूट
होशियारपुर : जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने पंजाब सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के अंतर्गत  15 मई तक जिले में कुछ अतिरिक्त पाबंदियों व छूट के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में उन्होंने जरुरी वस्तुओं की कैटागिरी में कुछ को शामिल किया है। उन्होंने जहां सोमवार से शुक्रवार खुलने वाली जरुरी वस्तुओं की दुकानों का समय निर्धारित किया है वहीं सप्ताह के सातों दिन जिन संस्थानों व गतिविधियों को छूट दी है, उसके बारे में भी विस्तार से बताया।
जारी आदेश में जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिले में गैर जरुरी वस्तुओं की सभी दुकाने बंद रहेंगी। केवल जरुरी वस्तुओं व सेवाओं से संबंधित दुकाने जैसे कि दूध, सब्जियां व फल, डेयरी व पोलट्री उत्पाद, करियाना व ब्रेड, कृषि उत्पाद जैसे कि बीज व खाद, निर्माण कार्य से जुड़ी दुकानों, उपकरणों, सीमेंट की दुकानों व इनकी लोडिंग व अनलोडिंग को सोमवार से शुक्रवार 9 बजे से सांय 5 बजे तक खोलने की आज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि होम डिलिवरी को प्रोत्साहित किया जाए, इसके अलावा अगर किसी दुकान में जरुरत से ज्यादा भीड़ हुई या कोविड नियमों का उल्लंघन हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होम डिलिवरी करने वाले के पास इंप्लायर की ओर से जारी किया गया पहचान पत्र साथ होना जरुरी है, जिसे कफ्र्यू पास माना जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने वाहनों व रेहडिय़ों पर घर-घर जाकर दूध व सब्जी-फल बेचने वालों के लिए कफ्र्यू पास व पहचान पत्र की जरुरत नहीं है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि टेलीकाम आपरेटर्स व मोबाइल रिपेयर, इलैक्ट्रीकल दुकानें सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक खोली जा सकती हैं। आटोमोबाइल रिपेयर व स्पेयर पार्टस की दुकाने सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12 बजे से सांय 5 बजे तक, ई-कामर्स के अंतर्गत होम डिलिवरी सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक की जा सकती है।
जिला मजिस्ट्रेट अपनीत रियात ने कहा कि सप्ताह के सातों दिन व 24 घंटे कुछ जरुरी संस्थान खोलने व गतिविधियों को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि इसमें जिले की सभी मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज यूनिटस(यहां काम करने वाले कर्मचारियों व लेबर के पास इंडस्ट्री की ओर से जारी किया गया पहचान पत्र कफ्र्यू पास माना जाएगा), पैट्रोल व डीजल पंपों, एल.पी.जी डिस्ट्रीब्यूटर, कैमिस्ट शाप, सभी अस्पताल, मैडिकल लेबोरेट्री, मैडिकल स्कैन सैंटर, वैटनरी डिस्पेंसरी, वैटनरी मैडिकल स्टोर, सभी वैक्सीनेशन कैंपों को छूट रहेगी। इसके अलावा बागवानी, पशु पालन, पोलट्री उत्पाद, बीज, तेल, चीनी, अनाज की सभी होलसेल मूवमेंट ट्रांसपोर्ट के माध्यम से लोडिंग व अपलोडिंग की छूट रहेगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सातों दिन छूट में मंडियों में गेहूं की खरीद भी शामिल है और इस दौरान मंडी की लेबर को अधिकृत अथारिटी की ओर से जारी पहचान पत्र कफ्र्यू पास माना जाएगा। इसके अलावा ड्यूटी के दौरान सभी केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों, ड्यूटी पर मौजूद प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के स्टाफ को छूट रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी बैंक, ए.टी.एम व वित्तिय संस्थान खुले रहेंगे। इनके संस्थान की ओर से जारी पहचान पत्र कफ्र्यू पास माना जाएगा। शहरों व गांवों में चलने वाली कंस्ट्रक्शन गतिविधियों के अलावा परिवहन को छूट रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल व कालेज बंद रहेंगे जबकि सरकारी स्कूलों  का टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ घर से काम करेगा। उन्होंने कहा कि नए छूट के आदेश के साथ-साथ पहले वाली पाबंदियों का भी पूरी तरह से पालन यकीनी बनाया जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दो युवकों से दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद, मामला दर्ज

गढ़शंकर  – गढ़शंकर पुलिस ने एसएसपी होशियारपुर व एएसपी तुषार गुप्ता के निर्देश पर स्मगलर व समाजविरोधी अनसरो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीनेवाल पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों से...
article-image
पंजाब

जिम्पा की रगों में मां पार्टी के लिए बगावत का खून, सुधरने का मौका देने के बावजूद चौथी बार की गद्दारी: डा. नंदा -जिम्पा की पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

होशियारपुर । ब्रह्मशंकर जिम्पा द्वारा कांग्रेस पार्टी से बार-बार बगावत किए जाने के बावजूद उन्हें पार्टी ने सुधरने का मौका दिया। लेकिन, जिम्पा पार्टी से मिले सम्मान को पचा नहीं पा रहे तथा उन्होंने...
article-image
पंजाब

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक कि मौत एक घायल : चब्बेवाल के पहाड़ी गांव मैली में हुई दुर्घटना

माहिलपुर – चब्बेवाल इलाके के पहाड़ी गांव मैली की पहाड़ियों में ट्रैकटर ट्राली पलटने से एक कि मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जैजों पुलिस ने घटना...
article-image
पंजाब

भाजपा नेता निमिषा मेहता को बीते दिन पुलिस दुआरा डीटेन करने खिलाफ भाजपाइयों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका

गढ़शंकर, 22 अगस्त :  आज गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा इकाई ने आम आदमी पार्टी द्वारा लोगों की सुविधा के लिए लगाए जा रहे कैंपों को बंद करने के तानाशाही आदेशों के खिलाफ पंजाब...
Translate »
error: Content is protected !!