स्काई शॉट व स्काई लालटेन से जगमगाया आसमान

by

जिला चुनाव अधिकारी ने सैंकड़ों युवाओं के साथ मिलकर स्काई लालटेन छोड़ वोटर जागरुकता का दिया संदेश  
 – जिले के समूह वोटरों को 20 फरवरी को मतदान करने के लिए किया प्रेरित
होशियारपुर, 18 फरवरी:
विधान सभा चुनाव-2022 में जिले के वोटरों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात के नेतृत्व में जिले में लगातार जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत विशेष पहल करते हुए आज दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में सांय जिला चुनाव अधिकारी के साथ-साथ जिले के युवाओं की ओर से वोटर जागरुकता का संदेश देने के लिए स्काई शॉट व स्काई लालटेन आसमान में छोड़े गए।  
जिला चुनाव अधिकारी ने स्काई लालटेन छोड़ते हुए सभी वोटरों को 20 फरवरी को मतदान वाले दिन अपने वोट के अधिकार का सही इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि वोट हमारा अधिकार व जिम्मेदारी है, जिसका हर वोटर को सही इस्तेमान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विशेष प्रयास का उद्देश्य लोगों मे अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए अधिक से अधिक जागरुकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से भी वोटरों को वोट डालने का संदेश देने के लिए जिले में अलग-अलग गतिविधियां करवाई जा रही है। इस विशेष गतिविधि से वोटरों को लोकतंत्र की मजबूती में योगदान डालने का संदेश दिया जा रहा है।
  जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस तरह के जागरुकता प्रोजैक्ट विशेष तौर पर युवा वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए शुरु किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में महिला, बुजुर्ग, पी.डब्लयू.डी व युवा वोटर्स का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि स्वीप के अंतर्गत करवाई जाने वाली इन गतिविधियों से वोटरों का उत्साह बढ़ता है और उन्हें लोकतंत्र की मजबूती के लिए  अपनी जिम्मेदारी का अहसास होता है। आज करवाए गए जागरुकता अभियान में सैंकड़ों युवा वोटरों ने हिस्सा लेकर जिला वासियों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर जिला विकास फैलो आदित्य मदान, सहायक लोक संपर्क  अधिकारी लोकेश कुमार, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा, प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, लेक्चरार संदीप सूद, चंद्र प्रकाश सिंह भी मौजूद थे।

You may also like

पंजाब

लोहड़ी के दिन कैनेडा में हुई मृत्यु-माहिलपुर निवासी जसविंदर सिंह की : पीड़ित परिवार की ओर से केंद्र सरकार को शव भारत लाने का किया अनुरोध 

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  परिवार के पालन-पोषण करने के लिए कैनेडा कमाने गए माहिलपुर के वार्ड नंबर 7 निवासी जसविंदर सिंह की मृत्यु का समाचार मिलने से घर में मातम छा गया है। प्राप्त जानकारी...
पंजाब

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को फिर धमकी दी : उसी तरह हमला करेगा जैसे हमास ने इसराईल पर किया

 सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को फिर धमकी दी है। भारत सरकार और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकाते हुए पन्नू ने कहा कि वह भारत पर उसी...
पंजाब

5 करोड़ रुपए की लॉटरी निकली : 88 साल के महंत द्वारका दास की, करीब 3 करोड़ मिलेंगे महंद द्वारका दास को

डेरा बस्सी : डेरा बस्सी के नजदीक गांव त्रिवेदी कैंप में एक 88 साल के महंत द्वारका दास की 5 करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है। लोहड़ी बंपर का पहला इनाम उन्हें मिला है।...
पंजाब

30 ग्राम हैरोईन स्मेत एक काबू

गढ़शंकर :  गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी ने गश्त दौरान एक नशा तस्कर को 30 ग्राम हैरोईन स्मेत काबू करने में सफलता हासिल की है। जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!