ऊना, 9 अगस्त – उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में आई फ्लू के मामलों में लगातार बढ़ौत्तरी हो रही है जिसमें ज्यादा बच्चें इसकी चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के मुखियों को निर्देश दिए कि आई फ्लू से बचाव व अन्य हिदायतों बारे प्रातः कालीन सभा में बच्चों को जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को आंखों से संबंधित कोई दिक्कत होती है तो नजदीकी चिकित्सक से जांच करवाएं और अगर बच्चें को आई फ्लू के लक्षण पाए जाते हैं तो उसको घर में रहकर उपचार करवाने को कहें ताकि अन्य बच्चें इसकी चपेट में न आएं।