स्कूल बीनेवाल का नाम शहीद बलदेव राज के नाम पर रखा, 14 और स्कूलों का नाम शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और नामवर शख्सियतों के नाम पर रखा: विजय इंदर सिंगला

by

चंडीगढ़ : पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने आज कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जिलों के 14 और स्कूलों का नाम शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और अन्य मशहूर शख्सियतों के नाम पर रखा गया है, जिससे इन शूरवीरों के बलिदानों और समाज को दिए गए योगदान के लिए उनको बनता सम्मान दिया जा सके। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्कूलों का नाम बदलने का मंतव्य स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भेंट करना है, जिन्होंने हमारे देश के हितों और तरक्की के लिए अपनी जान कुर्बान कर दीं।
श्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि जि़ला होशियारपुर के एक स्कूल, सरकारी एलिमेंट्री स्कूल बीनेवाल का नाम बदल कर संविधान के पितामह बाबा साहेब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के नाम पर डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सरकारी एलिमेंट्री स्कूल बीनेवाल रखा गया है। उन्होंने आगे बताया कि जि़ला होशियारपुर के अन्य गया है। उन्होंने आगे बताया कि अब स्कूल का नाम शहीद बलदेव राज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीनेवाल रखा गया है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जि़ला बरनाला के सरकारी प्राईमरी स्कूल पक्खों कलाँ का नाम शहीद रणजीत सिंह शौर्य चक्र विजेता सरकारी प्राईमरी स्कूल पक्खों कलाँ, जि़ला फ़तेहगढ़ साहिब के सरकारी मिडल स्कूल मछराए कलाँ का नाम शहीद अतर सिंह शहीद जवाहर सिंह सरकारी मिडल स्कूल मछराए कलाँ, जि़ला गुरदासपुर के सरकारी प्राईमरी स्कूल विला तेजा का नाम स्वतंत्रता सेनानी सुरैण सिंह सरकारी प्राईमरी स्कूल विला तेजा और जि़ला मानसा के सरकारी मिडल स्कूल बरनाला का नाम शहीद गुरमेल सिंह सरकारी मिडल स्कूल बरनाला रखा गया है।
श्री सिंगला ने बताया कि जि़ला मोगा के सरकारी हाई स्कूल डेमरू खुर्द का नाम बदल कर शहीद लखवीर सिंह सरकारी हाई स्कूल डेमरू खुर्द, जि़ला पठानकोट के सरकारी मिडल सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल घरोटा का नाम स्वतंत्रता सेनानी हंस राज सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल घरोटा, जि़ला पटियाला के सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल मरदांहेड़ी का नाम शहीद सलीम ख़ान सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल मरदांहेड़ी, जि़ला संगरूर के सरकारी हाई स्कूल सतौज का नाम शहीद हवलदार जगसीर सिंह सरकारी हाई स्कूल सतौज, जि़ला एस.ए.एस. नगर के सरकारी हाई स्कूल दप्पर का नाम शहीद सूबेदार बलवीर सिंह सरकारी हाई स्कूल दप्पर और जि़ला तरन तारन के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलसियाँ खुर्द का नाम शहीद मनदीप सिंह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलसियाँ खुर्द रखा गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जि़ला श्री मुक्तसर साहिब के दो स्कूलों का नाम भी उन शहीदों के नाम पर रखा गया है जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दीं। उन्होंने आगे बताया कि सरकारी हाई स्कूल गग्गड़ का नाम शहीद सूबेदार जसवंत सिंह सरकारी हाई स्कूल गग्गड़ और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चक्क अटारी सदरवाला का नाम शहीद बलदेव सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चक्क अटारी सदरवाला रखा गया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

*नव नियुक्त जिला अध्यक्ष (देहात) और मैंबर कोर कमेटी जत्थेदार लखविंदर सिंह लक्की गुरुद्वारा शहीदा लड़ेवाल में नतमस्तक हुए

गुरदारा शहीदा लदेवाल के हेड ग्रंथी हरबंस सिंह,भूपिंदर सिंह की ओर से गुरु घर की बख्शीश सिरोपा देकर किया सम्मानित  *उपरांत चवेवाल और गढ़शंकर के अकाली वर्करों की ओर से जत्थेदार इकबाल सिंह खेड़ा...
पंजाब

अमृतसर में थाने के बाहर से मिला आईईडी, जांच में जुटी पुलिस

अमृतसर: अजनाला पुलिस थाने के बाहर से रविवार को आईईडी बरामद किया गया है। यह वही पुलिस थाना है जहां खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल ने हमला करके अपने साथियों को छुड़ाया था। इस पुलिस थाने...
article-image
पंजाब

पंजाब की 69 विधानसभा सीटों वाले मालवा में कांग्रेस का दबदबा कायम : चार लोकसभा सीट पर जीत की दर्ज

चंडीगढ़  :  कांग्रेस ने एक बार फिर पंजाब के मालवा क्षेत्र में खुद को साबित किया है जो राज्य की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। पार्टी ने 2024 के आम चुनाव में इस...
article-image
पंजाब

बीए बीएड और बीएससी बीएड के 8वें सेमेस्टर का रिजल्ट शानदार रहा : बीए बीएड में जसप्रीत कौर बीएससी बीएड में करण बसी बस्सी रहे प्रथम

गढ़शंकर :  बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में  चल रहे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीए बीएड और बीएससी बीएड के 8वें सेमेस्टर का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा है।  कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. लखविंदरजीत...
Translate »
error: Content is protected !!