स्टेडियम निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की पहली किश्त देने की घोषणा : मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परम्पराओं के प्रतीक: कृषि मंत्री चंद्र कुमार

by

कृषि मंत्री ने चार दिवसीय बाबा क्यालू जी महाराज महादंगल में की बतौर मुख्यातिथि शिरकत।
नूरपुर 06 जून : कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो0 चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परम्पराओं के प्रतीक हैं। यह न केवल हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण रखते हैं बल्कि उसके सम्वर्द्धन एवं सरंक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे आज मंगलवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत गंगथ कस्वा में चार दिवसीय बाबा क्यालू जी महाराज महादंगल के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। इस मौके पर इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन तथा नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन, पुलिस अधीक्षक अशोक रतन, एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर, कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष कर्ण पठानिया, छिंज मेला कमेटी के संयोजक सुभाष सेठी, प्रधान राजेश भल्ला विशेष तौर पर शामिल रहे।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश की समृद्ध एवम बहुरंगी संस्कृति में मेलों व उत्सवों का विशेष योगदान है। ऐसे आयोजनों से जहां एक ओर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत देखने को मिलती है, वहीं इससे स्थानीय लोगों व पर्यटकों का भी भरपूर मनोरंजन होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सारा साल कई बड़े मेलों व उत्सवों का आयोजन होता है। जिनमें से गंगथ छिंज मेला भी काफी ऐतिहासिक व प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि मेरी इस मंदिर के प्रति अटूट आस्था है तथा वह मंदिर के उत्थान व मेले के विस्तार के लिए कमेटी को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार मंदिरों के सौन्दर्यकरण और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है।
उन्होंने स्थानीय विधायक तथा मेला कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सूक्खु के कांगड़ा ज़िला के प्रवास के दौरान स्टेडियम निर्माण के लिए रखी गई मांग को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरा करते हुए मेला परिसर में भव्य स्टेडियम बनाने की घोषणा की । जिसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार की तरफ से पहली किश्त के तौर पर 25 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय विधायक की मांग पर वन विश्राम गृह के सुधारीकरण करने की भी घोषणा की ।
इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दंगल अब उत्तर भारत का सबसे बड़ा दंगल बन चुका है। जिसमें देश-विदेश के नामी पहलवानों व कलाकारों को अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों का भी भरपूर मनोरंजन होता है। उन्होंने छिंज के विस्तार के लिए मेला कमेटी को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी, प्रशासन के सयुंक्त प्रयासों की सराहना की ।
इससे पहले, छिंज कमेटी के संयोजक सुभाष सेठी ने मुख्यातिथि तथा अन्य मेहमानों का पगड़ी पहना कर स्वागत किया ।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, कांग्रेस ओबीसी उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देविंद्र मनकोटिया,
बाबा श्री क्यालू जी महाराज छिंज कमेटी के सदस्य असलम खान, राकेश धीमान, राकेश शर्मा, गगन सिंह,प्रशोतम शर्मा,नरेश शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान सुरेंद्र भल्ला सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य, देश-विदेश के नामी पहलवान व हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

एसडीएम कार्यालय धर्मशाला में उर्दू अनुवादक को मिलेगा बैठने का स्थान, इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन

धर्मशाला, 26 जुलाई। एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि आम जन की सहूलियत के लिए एसडीएम कार्यालय धर्मशाला में उर्दू अनुवादक को बैठने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

 21 से 31 मार्च तक लगने वाली मैड़ी मेले की सफलता के लिए डिप्टी कमिश्नर ऊना ने की बैठक, पंजाब के अधिकारियों के साथ चर्चा

मैड़ी होली मेले में 28 मार्च को चढ़ेगा झंडा, ओवर लोडिंग रोकने के लिए पंजाब से सहयोग की मांग ऊना/होशियारपुर, 23 फरवरी हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में 21 से 31 मार्च तक लगने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भरमौर में दर्दनाक हादसा : 2 लोगों की मौके पर मौत, 1 गंभीर घायल – गहरे नाले में जा गिरी गाड़ी

एएम नाथ। चम्बा : भरमौर मार्ग पर बोलेरो के गहरे नाले में जा गिरने से इसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में 70.5 फीसदी मतदान : कांग्रेस-बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर चुनाव और छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया कल संपन्न हो गई। लोगों में मतदान के लिए भारी उत्साह नजर...
Translate »
error: Content is protected !!