स्ट्रीय लाइट घोटाला: किसी समय भी हो सकती है कैप्टन संदीप संधू की गिरफ्तारी

by

चंडीगढ़ : 5 अक्तूबर:
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव कैप्टन संदीप संधू, जो कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के ओएसडी थे, को विजिलैंस ब्यूरो ने मुल्लांपुर स्ट्रीट लाइट घोटाले में नामजद किया है। कैप्टन संदीप संधू मुल्लांपुर दाखा विधानसभा सीट से उप चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार थे तथा 2022 के विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस के उम्मीदवार थे।
जब से स्ट्रीट लाइट घोटाला सामने आया है, तब से ही क्यास लगाए जा रहे थे कि विजिलैंस इस मामले में कैप्टन संदीप संधू को भी गिरफ्तार कर सकती है। इससे पहले विजिलैंस टीम ने इस मामले में बीडीपीओ सतविन्द्र सिंह कंग तथा ब्लाक समिति के चेयरमैन लखविन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके बाद विजिलैंस टीम ने कैप्टन संदीप संधू के साले हरप्रीत को भी नामजद किया है। अब विजिलैंस ने कैप्टन संदीप संधू को नामजद किया है। बताया जा रहा कि कैप्टन संदीप संधू का नाम साने आने के बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया है तथा वह शहर छोड़ कर चला गया है। बता दें कि मुल्लांपुर में 65 लाख रुपये का स्ट्रीट लाइट घोटाला सामने आया है। कांग्रेस की कैप्टन सरकार में कैप्टन संदीप संधू काफी मजबूत थे। उप चुनाव में भी कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा था।
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह स्वयं उनकी नामजदगी दाखिल करने पहुंचे थे तथा मुल्लांपुर में रोड शो भी किया था। पर शिरोमणि अकाली दल के मनप्रीत सिंह इयाली जीतने में कामयाब रहे। 2022 के विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने एक बार फिर संदीप संधू पर दाव खेला पर इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
वहीं सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सीनियर कैंग्रेसी नेता तथा विधानसभा हलका इंचार्ज कैप्टन संदीप संधू की नामजदगी की निंदा की है। सियासी बदनामी के कारण कांग्रेसियों पर एक के बाद एक हो रही झूठे केसों की बात करते हुए बिट्टू ने कहा कि पंजाब में अमन कानून की स्थिति खत्म हो चुकी है। पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से गैंगस्टर सरेआम हत्याएं करके पुलिस की गिरफ्त से फरार हो र हे हैं। जेलों में नशों का व्यवसाय खुलेआम चल रहा है। महासचिव अरविंद केजरीवाल तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हिमाचल तथा गुजरात चुनाव जीतने के लिए पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों तथा विधायकों समेत वरिष्ठ नेताओं पर झूठे केस दर्ज करके पंजाब के लोगों का ध्यान भटका रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Renowned Eye Surgeon Dr. JP

Pathankot/Daljeet Ajnoha/April 23 : Renowned ophthalmologist Dr. JP Singh of KD Eye Hospital, Pathankot, led an important awareness initiative on eye health during a recent interaction with senior journalist Sanjiv Kumar. The discussion focused...
article-image
पंजाब

दान की गई आंख से बख्शीराम का जीवन रोशन हुया : लोग मरने के बाद आंखें दान कर किसी की अंधेरी जिंदगी में रोशनी भरने के लिए आगे आए – प्रो. सरीन

गढ़शंकर, 11 दिसंबर : रोटरी आई बैंक और कॉर्नियल ट्रांसप्लांट सोसायटी होशियारपुर ने गढ़शंकर में डॉ. तरसेम सिंह चेयरमैन बॉडी डोनेशन कमेटी की अध्यक्षता में एक प्रभावशाली समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मुफ्त चिकित्सा शिविर सीएफसी बाथू में कल 1 सिंतबर को

रोहित जसवाल । टाहलीवाल : हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन दुआरा मुफ्त चिकित्सा शिविर सीएफसी बाथू में कल 1 सिंतबर को गाया जा रहा है।  यह जानकारी देते हुए दीपक पूरी ने बताया कि यह...
article-image
पंजाब

प्राचीन डेरा गोसाईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा को समर्पित धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया

नवांशहर /राहों/दलजीत अजनोहा : जिला नवांशहर के कस्बा राहों के मोहल्ला खोसला में स्थित प्राचीन डेरा गोसाईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा को समर्पित धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के प्रमुख श्री महंत गंगानन्द पुरी...
Translate »
error: Content is protected !!