स्ट्रीय लाइट घोटाला: किसी समय भी हो सकती है कैप्टन संदीप संधू की गिरफ्तारी

by

चंडीगढ़ : 5 अक्तूबर:
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव कैप्टन संदीप संधू, जो कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के ओएसडी थे, को विजिलैंस ब्यूरो ने मुल्लांपुर स्ट्रीट लाइट घोटाले में नामजद किया है। कैप्टन संदीप संधू मुल्लांपुर दाखा विधानसभा सीट से उप चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार थे तथा 2022 के विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस के उम्मीदवार थे।
जब से स्ट्रीट लाइट घोटाला सामने आया है, तब से ही क्यास लगाए जा रहे थे कि विजिलैंस इस मामले में कैप्टन संदीप संधू को भी गिरफ्तार कर सकती है। इससे पहले विजिलैंस टीम ने इस मामले में बीडीपीओ सतविन्द्र सिंह कंग तथा ब्लाक समिति के चेयरमैन लखविन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके बाद विजिलैंस टीम ने कैप्टन संदीप संधू के साले हरप्रीत को भी नामजद किया है। अब विजिलैंस ने कैप्टन संदीप संधू को नामजद किया है। बताया जा रहा कि कैप्टन संदीप संधू का नाम साने आने के बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया है तथा वह शहर छोड़ कर चला गया है। बता दें कि मुल्लांपुर में 65 लाख रुपये का स्ट्रीट लाइट घोटाला सामने आया है। कांग्रेस की कैप्टन सरकार में कैप्टन संदीप संधू काफी मजबूत थे। उप चुनाव में भी कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा था।
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह स्वयं उनकी नामजदगी दाखिल करने पहुंचे थे तथा मुल्लांपुर में रोड शो भी किया था। पर शिरोमणि अकाली दल के मनप्रीत सिंह इयाली जीतने में कामयाब रहे। 2022 के विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने एक बार फिर संदीप संधू पर दाव खेला पर इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
वहीं सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सीनियर कैंग्रेसी नेता तथा विधानसभा हलका इंचार्ज कैप्टन संदीप संधू की नामजदगी की निंदा की है। सियासी बदनामी के कारण कांग्रेसियों पर एक के बाद एक हो रही झूठे केसों की बात करते हुए बिट्टू ने कहा कि पंजाब में अमन कानून की स्थिति खत्म हो चुकी है। पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से गैंगस्टर सरेआम हत्याएं करके पुलिस की गिरफ्त से फरार हो र हे हैं। जेलों में नशों का व्यवसाय खुलेआम चल रहा है। महासचिव अरविंद केजरीवाल तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हिमाचल तथा गुजरात चुनाव जीतने के लिए पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों तथा विधायकों समेत वरिष्ठ नेताओं पर झूठे केस दर्ज करके पंजाब के लोगों का ध्यान भटका रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भगोड़ा करार दिया बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह को मोहाली अदालत ने : राजजीत सिंह करोड़ों रुपये की नशा तस्करी, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार के केस में मार्च महीने से फरार चल रहा

मोहाली  :  मोहाली अदालत ने पंजाब पुलिस के बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह को भगोड़ा करार दे दिया है। राजजीत सिंह करोड़ों रुपये की नशा तस्करी, जबरन वसूली और भ्रष्टाचार के केस में मार्च महीने...
article-image
पंजाब

इनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथारिटी की ओर से गांव बडियाला की खड्ड को वातावरण क्लीयरेंस जारी

होशियारपुर, 30 अप्रैलः कार्यकारी इंजीनियर जल निकास-कम-माइनिंग व जियोलाजी मंडल होशियारपुर दमनदीप सिंह गिल ने बताया कि इनवायरमेंट इंपैक्ट असेसमेंट अथारिटी की ओर से गांव बडियाला की खड्ड को वातावरण क्लीयरेंस दी गई है।...
article-image
पंजाब

विद्यार्थियों को अध्यक्ष अनुराग सूद ने देश में मौजूदा हालात के बारे जागरूक किया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : गत दिवस विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल शिमला पहाड़ी होशियारपुर में विद्यार्थियों को अध्यक्ष अनुराग सूद ने देश में मौजूदा हालात के बारे जागरूक करवाया । उन्होंने कहा कि उन्होंने...
article-image
पंजाब

कालेज या शैक्षणिक संस्थान नहीं रोक सकता एस.सी विद्यार्थियों के शैक्षणिक सर्टिफिकेट या रोल नंबर: राहुल चाबा

ए.डी.सी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई बहुजन क्रांति मंच के पदाधिकारियों की बैठक होशियारपुर, 11 अगस्त: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा की ओर से आज बहुजन क्रांति मंच के...
Translate »
error: Content is protected !!