स्ट्रीय लाइट घोटाला: किसी समय भी हो सकती है कैप्टन संदीप संधू की गिरफ्तारी

by

चंडीगढ़ : 5 अक्तूबर:
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव कैप्टन संदीप संधू, जो कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के ओएसडी थे, को विजिलैंस ब्यूरो ने मुल्लांपुर स्ट्रीट लाइट घोटाले में नामजद किया है। कैप्टन संदीप संधू मुल्लांपुर दाखा विधानसभा सीट से उप चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार थे तथा 2022 के विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस के उम्मीदवार थे।
जब से स्ट्रीट लाइट घोटाला सामने आया है, तब से ही क्यास लगाए जा रहे थे कि विजिलैंस इस मामले में कैप्टन संदीप संधू को भी गिरफ्तार कर सकती है। इससे पहले विजिलैंस टीम ने इस मामले में बीडीपीओ सतविन्द्र सिंह कंग तथा ब्लाक समिति के चेयरमैन लखविन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके बाद विजिलैंस टीम ने कैप्टन संदीप संधू के साले हरप्रीत को भी नामजद किया है। अब विजिलैंस ने कैप्टन संदीप संधू को नामजद किया है। बताया जा रहा कि कैप्टन संदीप संधू का नाम साने आने के बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया है तथा वह शहर छोड़ कर चला गया है। बता दें कि मुल्लांपुर में 65 लाख रुपये का स्ट्रीट लाइट घोटाला सामने आया है। कांग्रेस की कैप्टन सरकार में कैप्टन संदीप संधू काफी मजबूत थे। उप चुनाव में भी कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा था।
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह स्वयं उनकी नामजदगी दाखिल करने पहुंचे थे तथा मुल्लांपुर में रोड शो भी किया था। पर शिरोमणि अकाली दल के मनप्रीत सिंह इयाली जीतने में कामयाब रहे। 2022 के विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने एक बार फिर संदीप संधू पर दाव खेला पर इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
वहीं सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सीनियर कैंग्रेसी नेता तथा विधानसभा हलका इंचार्ज कैप्टन संदीप संधू की नामजदगी की निंदा की है। सियासी बदनामी के कारण कांग्रेसियों पर एक के बाद एक हो रही झूठे केसों की बात करते हुए बिट्टू ने कहा कि पंजाब में अमन कानून की स्थिति खत्म हो चुकी है। पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से गैंगस्टर सरेआम हत्याएं करके पुलिस की गिरफ्त से फरार हो र हे हैं। जेलों में नशों का व्यवसाय खुलेआम चल रहा है। महासचिव अरविंद केजरीवाल तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हिमाचल तथा गुजरात चुनाव जीतने के लिए पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों तथा विधायकों समेत वरिष्ठ नेताओं पर झूठे केस दर्ज करके पंजाब के लोगों का ध्यान भटका रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

गढ़शंकर में लगाए गए विशेष कैंप के दौरान 243 दिव्यांगजनो ने हिस्सा लिया : जिलाधीश रियात

होशियारपुर :  जिला प्रशासन की ओर से दिव्यागों को जरुरी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जरुरी कागजात बनवाने के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर में लगाए गए विशेष कैंप के दौरान 243 दिव्यागों ने हिस्सा...
article-image
पंजाब

102 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ 1 गिरफ्तार

गढ़शंकर, 18 जुलाई : थाना गढ़शंकर पुलिस ने एक युवक को 102 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस. एच. ओ. गढ़शंकर हरप्रेम...
article-image
पंजाब

अंकुर पब्लिक स्कूल माहिल पुर का परिमाण शानदार रहा

होशियारपुर l दलजीत अजनोहा :  अंकुर पब्लिक स्कूल माहिल पुर का परिमाण शानदार रहा जिस में अर्शप्रीत ने 583/650 अंक प्राप्त करके स्कूल में से प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी तरह सुखदीप कौर ने...
article-image
पंजाब

न तो सुखपाल खैहरा के बयान से सहमत हैं और न ही ऐसी विचारधारा से सहमत : राजा बडिंग

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने लोकसभा क्षेत्र संगरूर से कांग्रेस उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैहरा के पंजाब से प्रवासी श्रमिकों को बाहर निकालने को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है।  खैरा के...
Translate »
error: Content is protected !!