स्वच्छता में श्रेष्ठ कार्य करने वाली पंचायतें होंगी सम्मानितः जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी

by

जिला परिषद अध्यक्ष ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की
ऊना: 28 जुलाई 2022- स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के संबंध में डीआरडीए सभागार में आज एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने की। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित विभिन्न घटकों की कार्य प्रगति बारे विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर नीलम कुमारी ने कहा कि ऊना जिला में अब तक 1818 शौचालयों का निर्माण किया गया है, जिन पर 2 करोड़ 18 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसके अलावा जिला में 2 करोड़ 43 लाख की लागत से 95 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। विकास खंड बंगाणा की ग्राम पंचायत मुच्छाली में 48 लाख रुपए की लागत से एक ठोस कचरा प्रबंधन इकाई स्थापित की गई है तथा जिला के प्रत्येक विकास खंड में एक प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई स्थापित की जा रही है, जिसके निर्माण पर 80 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। बंगाणा विकास खंड की ग्राम पंचायत मुच्छाली में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्लास्टिक कचरा प्रबंधन का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।
नीलम कुमारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को आगामी 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता समारोह के अवसर पर सम्मानित तथा पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत और बेहतर कार्य करने के दृष्टिगत निकट भविष्य में विभागीय अधिकारियों तथा ग्राम पंचायतवासियों का देश के ऐसे राज्यों में परिचयात्मक दौरा करवाया जाएगा, जहां पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेहतरीन कार्य हुए हैं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा, डीआरडीए ऊना के परियोजना अधिकारी संजीव ठाकुर, खंड विकास अधिकारी ऊना रमनवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी बंगाणा यशपाल सिंह, सीडीपीओ कुलदीप सिंह दयाल, मृदा परीक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपिका भाटिया, जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा ने हिमाचल में मिशन रिपीट को सम्पूर्ण करने में नतीजो से पहले बना रही रणनीति : भाजपा कर रही आजाद प्रत्याशियों से संपर्क

शिमला: विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही सत्ता पीआर काबिज भाजपा मिशन रिपीट के समीकरण बनाने में जुट गई है। जिसके तहत भाजपा अपने बागियों को रिझाने में एलजी गई है ।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने : हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर-भानुपल्ली रेल लाइन विस्तार पर CM सुक्खू ने बताया था कांग्रेस की देन

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर-भानुपल्ली रेल लाइन विस्तार पर कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने हैं. शनिवार को श्री नैना देवी जी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम  को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चंबा, 17 जुलाई :    अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में आज  प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम  को लेकर जिला स्तरीय कमेटी की बैठक  का आयोजन किया गया ।  उन्होंने  सभी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान : मुझे शौक्ड लगा क्या उनका मुझे गिरफ्तार करने का मकसद दिल्ली को ठप्प करना था : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली को नया सीएम भी मिल गया है। इसी...
Translate »
error: Content is protected !!