स्वां वुमन फेडरेशन की कार्यप्रणाली देख प्रभावित हुए डीसी राघव शर्मा

by

ऊना – उपायुक्त राघव शर्मा ने आज स्वां वुमन फेडरेशन के कार्यालय तथा बढ़ेडा स्थित मसाला प्रसंस्करण संयंत्र का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह पुराना होशियारपुर रोड पर सोसाइटी के कार्यालय गए और फेडरनेशन के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को प्रदान किए जा रहे लघु ऋणों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, सोसाइटी के सीईओ आर के डोगरा तथा सलाहकार राजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि स्वां वुमन फेडरेशन जिला में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन कर उभरा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत भी इसी प्रकार के स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाता है तथा जिला में भी बांस के उत्पाद से लेकर ग्लेज पॉट्री तक के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की सफलता के लिए नेतृत्व क्षमता काफी मायने रखती है और फेडरेशन ने इसे बखूबी करके दिखाया है।
इस दौरान आर के डोगरा ने उपायुक्त राघव शर्मा को बताया कि स्वां वुमन फेडरेशन के साथ जिला ऊना के 838 स्वयं सहायता समूह जुड़े हुए हैं। सोसाइटी की नेटवर्थ 12.15 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है और अब तक लघु ऋण के रूप में 2051 महिलाओं को 4.46 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को घर के छोटे-छोटे कामों के लिए बिना किसी गारटीं के ऋण प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 में सबसे पहले सोसाइटी के माध्यम से 8 महिलाओं ने ऋण लिया था। जबकि मौजदूा वित्त वर्ष में 10 जून तक 552 महिलाओं ने 1.30 करोड़ रुपए कर्ज लिया है।
इससे बाद उपायुक्त राघव शर्मा ने स्वां वुमन फेडरेशन के बढ़ेड़ा स्थित मसाला प्रसंस्करण संयंत्र का भी निरीक्षण किया तथा महिलाओं से उनके अनुभवों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान फेडरेशन की अध्यक्षा सुभद्रा चौधरी ने बताया कि फेडरेशन हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला तथा धनिया पाउडर तैयार करती है, जिसे खुले बाजार के साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्मय से बेचा जा रहा है। स्वां वुमन फेडरेशन के तैयार मसाले जिला चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना तथा बिलासपुर में भेजे जा रहे हैं तथा इस कार्य से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है।
स्वां वुमन फेडरेशन के सलाहकार राजेश शर्मा ने डीसी को बताया कि जायका ने फेडरेशन की कार्यप्रणाली पर शोध भी किया है और इस मॉडल को दूसरे प्रोजेक्ट में लागू करने पर भी जोर दिया है। फेडरेशन की कार्यप्रणाली से जिलाधीश राघव शर्मा काफी प्रभावित हुए। इस अवसर पर उन्होंने फेडरेशन के फेसबुक पेज का शुभांरभ भी किया।
इस अवसर पर फेडरेशन की चेयरपर्सन सुभद्रा चौधरी, मीनू राणा, रमन कुमारी, स्वां वुमन फेडरेशन कॉपरेटिव सोसाइटी की अध्यक्षा राज कुमारी सहित पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर भी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पूरा देश मोदी के साथ, देवभूमि की बेटी के अपमान का जवाब देंगे लोग: जयराम ठाकुर

एएम नाथ। मंडी/सुंदरनगर :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में कहा कि पूरा देश ही मोदीमय हुआ है, भारत के साथ दुनिया भर से लोग चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी ही तीसरी बार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मतदान केंद्रों के भौतिक निरीक्षण एवं परिवर्तन को लेकर बैठक आयोजित : अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। चंबा, 19 सितंबर :   अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में ज़िला के मतदान  केंद्रों के भौतिक निरीक्षण एवं परिवर्तन को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा , रंगीला राम राऊ व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित 7 दिग्गज नेताओं के टिकट लटके

कांग्रेस की सेंटर इलेक्शन कमेटी ने हिमाचल में 7 दिग्गज नेताओं के टिकट लटका कर सबको चौंका दिया है। हालाकि इन सीटों पीआर सिर्फ एक एक नाम ही भेजा गया था। जिनकी टिकटे लटकी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

BJP के बागियों के साथ -साथ महिला चेहरों पर बड़ा दाव खेल सकती कांग्रेस : मंडी से प्रतिभा सिंह, कांगड़ा से आशा कुमारी और शिमला से दयाल प्यारी को चुनाव मैदान में उतार सकती है कांग्रेस

लाहौल-स्पीति से रामलाल मारकंडा, नालागढ़ से लखविंद्र राणा, गगरेट से राकेश कालिया व धर्मशाला से राकेश चौधरी पर हुई चर्चा एएम नाथ। शिमला :  चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में...
Translate »
error: Content is protected !!