हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर भूस्खलन : चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत; झील में डुबकी लगाने के बाद लौट रहे थे घर

by

एएम नाथ । भरमौर। मणिमहेश यात्रा के दौरान हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर रविवार को भूस्खलन हो गया, जिस कारण इसकी चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। भूस्खलन रविवार सुबह के समय हड़सर से करीब नौ किलोमीटर ऊपर व दूसरे पड़ाव सुंदरासी के समीप हुआ।

मृतकों की पहचान पंजाब के होशियारपुर निवासी स्वर्ण सिंह पुत्र सरवन सिंह गोलवाल गोगरा होशियारपुर और शेखर चंद्र पुत्र देशराज गांव बरोटा डाकघर ठाकुरद्वारा इंदौरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। शवों को शाम को सिविल अस्पताल भरमौर लाया जा रहा था। इसके बाद शवों का पोस्टमार्टम आदि करवाने की औपचारिकताएं निपटाई जाएंगी।

जानकारी के अनुसार उक्त दोनों श्रद्धालु मणिमहेश डल झील में आस्था की डुबकी लगाने के बाद वापिस घर की और लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सुंदरासी के पास अचानक पहाड़ी से भूस्खलन होना शुरू हो गया। उक्त दोनों श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए तथा उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इस पर अन्य श्रद्धालुओं की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर तैनात रेस्क्यू टीम मेंबर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू टीम के सदस्य शवों को लेकर भरमौर की ओर आ रहे थे।

मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक हड़सर-मणिमहेश पैदल मार्ग पर तीन हादसों में भूस्खलन की चपेट में आने से तीन और एक श्रद्धालु की अचानक सांस लेने में दिक्कत के चलते मौत हो चुकी है। इसके अलावा चंबा-भरमौर एनएच पर कार के रावी नदी में गिरने से पंजाब के तीन श्रद्धालु की मौत हुई है। कुल मिलाकर अब तक सात श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

अभिषेक यादव, एसपी चंबा : हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर रविवार सवेरे सुंदरासी के पास भूस्खलन होने से दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है। श्रद्धालुओं से अपील है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए सफर करें। सफर के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहें ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सांसद तिवारी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति को लिखा गया पत्र, इंडियानापोलिस फायरिंग का मुद्दा उठाया

चंडीगढ़. : श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को पत्र लिखकर उन्हें यूएस में बसने वाले सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अवैध शराब फैक्ट्री पर मेहरबानी और महिलाओं पर एफआईआर करवाती है सुक्खू सरकार : जयराम ठाकुर

नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंच नेता प्रतिपक्ष ने जाना घायलों का हाल,  अति गरीबी से 27.5 करोड़ लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री का आभार एएम नाथ। मंडी : मंडी से जारी बयान में नेता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

संसदीय प्रणाली लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा: एडीसी

ऊना, 19 फरवरी: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज ऊना स्थित एनआईसी में नेहरु युवा केन्द्र द्वारा ऊना व बिलासपुर दो जिलांे का वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन...
article-image
पंजाब

अमृतपाल के गैंगस्टरों और ISI से संबंध, बिक्रम सिंह मजीठिया का बड़ा खुलासा

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने वायरल हो रही चैट को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने...
Translate »
error: Content is protected !!