हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर भूस्खलन : चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत; झील में डुबकी लगाने के बाद लौट रहे थे घर

by

एएम नाथ । भरमौर। मणिमहेश यात्रा के दौरान हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर रविवार को भूस्खलन हो गया, जिस कारण इसकी चपेट में आने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। भूस्खलन रविवार सुबह के समय हड़सर से करीब नौ किलोमीटर ऊपर व दूसरे पड़ाव सुंदरासी के समीप हुआ।

मृतकों की पहचान पंजाब के होशियारपुर निवासी स्वर्ण सिंह पुत्र सरवन सिंह गोलवाल गोगरा होशियारपुर और शेखर चंद्र पुत्र देशराज गांव बरोटा डाकघर ठाकुरद्वारा इंदौरा जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। शवों को शाम को सिविल अस्पताल भरमौर लाया जा रहा था। इसके बाद शवों का पोस्टमार्टम आदि करवाने की औपचारिकताएं निपटाई जाएंगी।

जानकारी के अनुसार उक्त दोनों श्रद्धालु मणिमहेश डल झील में आस्था की डुबकी लगाने के बाद वापिस घर की और लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सुंदरासी के पास अचानक पहाड़ी से भूस्खलन होना शुरू हो गया। उक्त दोनों श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए तथा उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इस पर अन्य श्रद्धालुओं की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर तैनात रेस्क्यू टीम मेंबर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू टीम के सदस्य शवों को लेकर भरमौर की ओर आ रहे थे।

मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक हड़सर-मणिमहेश पैदल मार्ग पर तीन हादसों में भूस्खलन की चपेट में आने से तीन और एक श्रद्धालु की अचानक सांस लेने में दिक्कत के चलते मौत हो चुकी है। इसके अलावा चंबा-भरमौर एनएच पर कार के रावी नदी में गिरने से पंजाब के तीन श्रद्धालु की मौत हुई है। कुल मिलाकर अब तक सात श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

अभिषेक यादव, एसपी चंबा : हड़सर-मणिमहेश मार्ग पर रविवार सवेरे सुंदरासी के पास भूस्खलन होने से दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है। श्रद्धालुओं से अपील है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए सफर करें। सफर के दौरान पूरी तरह से सतर्क रहें ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

*5 खनन लीज़ 3 महीने के लिए निलंबित : डीसी जतिन लाल की ऊना जिले में खनन नियमों के उल्लंघन पर की सख्त कार्रवाई*

रोहित जसवाल। ऊना, 30 दिसंबर : ऊना जिले में अवैध और अवैज्ञानिक खनन पर नकेल कसने की मुहिम में उपायुक्त जतिन लाल ने सोमवार को जिले में विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण...
दिल्ली , समाचार

छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में मुर्गियों में एविएन फ्लू (एआई) के प्रकोप की पुष्टि

दिल्ली :  21 जनवरी, 2021 को 6 राज्यों (छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब) में मुर्गियों में एविएन फ्लू (एआई) के प्रकोप की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 10 राज्यों (छत्तीसगढ़, दिल्ली,...
article-image
पंजाब

सड़क दुर्घटना में साईकिल सवार बुजुर्ग की मौत

गढ़शंकर, 4 सितम्बर : मुख्य मार्ग चंडीगढ-होशियारपुर पर गढ़शंकर तहसील कंप्लैकस के सामने एक साईकिल सवार बुजुर्ग को एक तेज रफ्तार बैलेरो गाड़ी ने बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया जिससे बुजुर्ग की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा चुनाव के संबंध में एमसीएमसी से राजनीतिक विज्ञापनों की प्री-सर्टिफिकेशन अनिवार्य – DC अनुपम कश्यप

शिमला 19 मार्च – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सदस्य अतिरिक्त...
Translate »
error: Content is protected !!