हथकड़ी लगाई : अमेरिका में मृतधारी युवक को कृपाण उतारने के लिए कहा, मना करने पर लगाई हथकड़ी

by

जालंधर । अमेरिका की नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में एक सिख छात्र के साथ वहां की पुलिस द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया। हालांकि यह कोई रंगभेद या घृणा का मामला नहीं है। यह मामला कृपाण (सिरी साहिब) को लेकर हुआ है।
अमृतधारी सिख छात्र नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में अपने ककारों के अनुसार सिरी साहिब डालकर पहुंचा था, लेकिन वहां पर उसे सिरी साहिब उतारने के लिए कहा गया।इस पर सिख युवक ने वहां पर वर्दीधारी पुलिस ऑफिसर को बताया कि यह उसके धर्म की निशानी है। वह इसे उतार नहीं सकता। इसके बाद पुलिस अधिकारी सिख छात्र की पहनी हुई कृपाण को खुद ही उतारने की कोशिश करने लगा। पुलिस अधिकारी कहता है कि यदि तुमने किरपाण ना उतारी तो हथकड़ी लगानी पड़ेगी।
इसके बाद सिख युवक सोफे से उठकर अपने हाथ खुद ही पीछे कर लेता है। पुलिस अधिकारी अमृतधारी सिख युवक को हथकड़ी लगाकर अपने साथ ले जाता है। इस वीडियो के वायरल होते ही सिख जगत में खासा रोष पाया जा रहा है। सिख संगतों द्वारा अमेरिकी पुलिस अफसर के इस तरह के व्यवहार को लेकर कड़ी निंदा की जा रही है।
इसी बीच दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ट्वीट कर इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले को विदेश मंत्रालय के पास भेजा गया है। वह अमेरिका की नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में संपर्क करें और छात्र को तुरंत प्रभाव से पुलिस से छुड़वाएं।उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर कहा गया है कि छात्र पर जो भी उन्होंने वहां पर केस बनाया है उसे भी रद्द करवाएं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

HRTC में भरे जाएंगे 189 पद, एचआरटीसी की बसों में दूध और सब्जियों का किराया माफ – चम्बा और ऊना के पुराने बस अड्डे की जगह कार पार्किंग कम कमर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा : मुकेश अग्निहोत्री

उप-मुख्यमंत्री ने निदेशक मंडल बैठक की अध्यक्षता की,  100 मिनी बसों की खरीद को भी मंजूरी ऊना पुराने बस अड्डे में सार्वजनिक एवं निजी भागीदारी मोड पर बनेगा कार पार्किंग एवं व्यावसायिक परिसर रोहित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुलेहड़ा के मेधावी विद्यार्थियों को विधायक लखनपाल ने बांटे पुरस्कार : 4500 करोड़ के पैकेज से आपदा प्रभावितों को मिली बड़ी राहत: इंद्र दत्त लखनपाल

बड़सर 31 जनवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने बुधवार को शहीद प्रवीण कुमार मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुलेहड़ा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर...
पंजाब

एक बच्चे के हत्या के बाद दूसरे लापता बच्चे को लेकर अभिभावकों में भय

लुधियाना : लुधियाना के ढंडारी खुर्द के दशमेश मार्कीट इलाके में एक दिन पहले अमित नामक बच्चे को उसके कमरे में रहते एक नौजवान ने पैसों के लालच में अगवा कर लिया था। बच्चे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हाई स्कूल फगोटी के कमरों का उदघाटन किया, मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार : प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों को बेहतरीन सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता: इंद्र दत्त लखनपाल

बड़सर 03 फरवरी। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है और...
Translate »
error: Content is protected !!