हनीमून पर गए नवविवाहित जोड़े की कार का एक्सीडेंट : पति की मौत, कीरतपुर में गाड़ी के उड़े चिथड़े

by
एएम नाथ। कीरतपुर साहिब/ चंडीगढ़ :  मनाली नेशनल हाइवे पर रविवार सुबह भीषण हादसा हुआ है। कीरतपुर साहिब में हुए इस सड़क हादसे में नवविवाहित दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। शादी के बाद घूमने हिमाचल गए नवविवाहित जोड़े ने कभी सोचा नहीं होगा कि उनका ये साथ कुछ दिन का ही है।कार सवार में दो नवदंपती जोड़े सवार थे। वे यूपी से हिमाचल के लिए गए हुए थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं कार चालक समेत दो महिलाएं व एक पुरुष घायल हुआ है।
    पंजाब के कीरतपुर चंडीगढ़-मनाली मुख्य मार्ग पर सुबह 4 बजे भयानक सड़क दुर्घटना में एक कार का परखच्चे उड़ गए। कार की दूसरे वाहन के साथ टक्कर हुई है। हालांकि दूसरा वाहन मौके से फरार हो गया है। कार में कुल पांच लोग सवार थे। कार को अज्ञात वाहन के साथ टकरा कर चकनाचूर हो गई। कार में शादी के बाद हनीमून मनाने गए दो नवविवाहित जोड़े सवार थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो महिलाएं और दो पुरुष घायल हुए हैं। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय पुलिस और गड़मौड़ा टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने घायलों को तुरंत बाहर निकाला और सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब पहुंचाया। जांच अधिकारी एएसआई खुशहाल सिंह ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार की आगे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है के किस वाहन की चपेट में आने से यह भयानक हादसा हुआ है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।
                   मृतक की पहचान नीरज ( 30 ) के तौर पर हुई है। उसका शव सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब में रखवाया गया है। मौके पर मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड मिला है। दस्तावेजों की मदद घायलों के रिश्तेदारों से संपर्क किया गया है। मृतक नीरज के अलावा उसकी पत्नी शिल्पी (21), साहिल (30), सलोनी (20) पत्नी साहिल चारों की पहचान गांव अजयपुर, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। गाड़ी का चालक आशीष निवासी सुभाष कॉलोनी करनाल हरियाणा का रहना वाला है। सभी घायलों को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में रेफर किया गया है।
इस भयानक सड़क हादसे में घायल शिल्पी के पति नीरज की मौके पर ही मौत हो जाने से शिल्पी पूरी तरह से टूट गई है। बताया जा रहा है कि दोनों नवविवाहित जोड़े शादी के बाद हिमाचल प्रदेश की वादियों में घूमने गए हुए थे। सलोनी और साहिल की भी नई शादी हुई है। इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गई ।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

बद्दी में ड्रग विभाग ने पकड़ा नकली दवाएं बनाने का गिरोह : लाखों की संख्या में दवाइयां बरामद

नालागढ़। हिमाचल के सोलन स्थित औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण ने नकली दवा बनाने वाले गिरोह को पकड़ा है। आरोपी की पहचान मोहित बंसल पुत्र विनोद बंसल निवासी आगरा के रूप...
article-image
पंजाब

6 टिप्पर, 2 जेसीबी को कब्जे में लिए, 2 के खिलाफ मामला दर्ज : अवैध माइनिंग के मामले में बुल्लोवाल पुलिस ने छापेमारी कर गांव चड़ियाल में की बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी, छापेमारी से पहले ही माइनिंग करने वालों को लगी भनक टिप्पर व जेसीबी छोड़ हुए फरार नीरज शर्मा, होशियारपुर : अवैध माइनिंग के मामले में बुल्लोवाल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

न्यू ईरा स्कूल की छात्राओं को दी मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारी

हमीरपुर 11 जनवरी। मासिक धर्म से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने तथा मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों के प्रति किशोरियों को जागरुक करने के लिए महिला एवं बाल विकास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अजय शर्मा बने एपीएमसी हमीरपुर के अध्यक्ष

हमीरपुर 07 फरवरी। अजय शर्मा को कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर का अध्यक्ष चुना गया है। बुधवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में हुई एपीएमसी के नए मनोनीत गैर सरकारी और सरकारी...
Translate »
error: Content is protected !!