नवांशहर /दलजीत अजनोहा : जिला नवांशहर के गांव हपोवाल (बंगा) स्थित धार्मिक स्थान गुग्गा जाहिर पीर व साईं लोकों में 8वां वार्षिक निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन एवं जांच कैंप आगामी 5 अक्टूबर को लगाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए अमेरिका निवासी केवल सिंह सीहमार ने बताया कि इस कैंप में डॉक्टर दिनेश मधोक (दृष्टि आई केयर सेंटर, बंगा) व उनकी टीम ज़रूरतमंद मरीजों की आंखों की जांच करेंगे तथा उन्हें दवाइयां, चश्मे और लेंस निःशुल्क उपलब्ध कराएंगे।उन्होंने बताया कि कैंप में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों और संगतों को चाय-पकौड़े और लंगर की अटूट सेवा भी प्रदान की जाएगी।