गढ़शंकर, 30 दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की गरंटी सुविधाओं की सौ फीसदी सीधी लोगों तक पहुंच तहत शुरू की हमारा संकल्प विकसित भारत मुहिम तहत आज वैन गढ़शंकर के गांव डघाम में पहुंची। ब्लॉक विकास पंचायत कार्यालय गढ़शंकर के नेतृत्व में इस मौके डाक विभाग, मनजीत गैस सर्विस तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की लोगों को जानकारी दी और मौके पर उनकी समस्याओं का समाधान किया तथा लाभपात्रियों को रजिस्टर किया। डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा आधार कार्ड की अपडेशन की गई, मनजीत गैस सर्विस गढ़शंकर के कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तहत लाभपात्रियों को रजिस्टर किया गया और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा जहां आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्टर किया वहीं अन्य सुविधाओं के बारे में पंजीकरण भी किया गया तथा लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। यह वैन आज गढ़शंकर के गांव चौहड़ा, बगवाईं तथा इब्राहिमपुर में भी गई। डघाम में सरपंच रंजीत बंगा के अलावा परमजीत पंच, फौजी बलबीर सिंह, मनजीत सिंह, मेहट देस राज, जसबीर कौर, स्कूल स्टाफ से हरदीप कुमार, ज्योतिका लद्धड़, अंशु राणा, जितेंद्र कुमार, मैडम रीना तथा बड़ी संख्या में गांववासी हाजिर थे।
Prev
पूर्व मंत्री मजीठिया एक बार फिर से सिट के सामने पटियाला में हुया पेश : मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया पूर्व अकाली नेता संधू के साथ धक्केशाही कर मुख्य गवाह बनने व उनके खिलाफ झूठा बयान देने के लिए किया जा रहा मजबूर
Nextअपमान का बदला लेने के लिए बॉस को हनी-ट्रैप के जाल में फंसाया : पत्नी और ऑफिस में भेजीं न्यूड तस्वीरें