हमीरपुर शहर में स्थापित होगा ग्रामीण हाट

by
रोहित भदसाली। हमीरपुर 01 अक्तूबर। जिला मुख्यालय में ग्रामीण हाट (अपनी मंडी) की स्थापना के लिए कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) की ओर से सभी आवश्यक औपचारिकताएं तेजी से पूरी की जा रही हैं।
एपीएमसी ने अगस्त में अध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों व बागवानों के उत्पादों के विपणन हेतु ग्रामीण हाट (अपनी मंडी) स्थापित करने का निर्णय लिया था। अजय शर्मा ने आगामी कार्रवाई करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह को अवगत करवाया था। उपायुक्त के निर्देशानुसार एसडीएम संजीत सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद हमीरपुर, लोक निर्माण विभाग तथा कृषि उपज मंडी समिति हमीरपुर के पदाधिकारियों के साथ बीते दिनों एसडीएम के कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में हमीरपुर शहर के बीच में ग्रामीण हाट (अपनी मंडी) स्थापित करने का निर्णय लिया गया।
अजय शर्मा ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य जिला हमीरपुर के स्थानीय उत्पादकों, किसानों, बागवानों और स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करना, उनकी आय बढ़ाना तथा उन्हें आजीविका के साधन उपलब्ध कराना है। इस योजना के अंतर्गत किसान व बागवान मंडियों में न जाकर अपने उत्पाद को हमीरपुर शहर में सीधे ग्राहक को बेच कर अपने उत्पाद का उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। पंचायतों एवं अधिकृत एजेंसियों के साथ पंजीकृत स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पाद को प्रस्तावित ग्रामीण हाट (अपनी मंडी) में बेचकर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। इस योजना से जिला हमीरपुर के उपभोक्ताओं को भी किसानों व बागवानों से सीधे ताजा सब्जी, फल तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये उत्पाद बाजार मूल्य से सस्ते दामों पर एक ही जगह पर मिल सकेंगे।
बैठक में तहसीलदार सुभाष कुमार, एपीएमसी की सचिव अरुणा शर्मा, नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता महेश गौतम और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
May be an image of 5 people and text
All reactions:

3

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित

ऊना 1 नवंबर: जिला सहकारी विकास संघ लिमिटेड ऊना के तत्वावधान में गगरेट विकास खण्ड के अंतर्गत ईसपुर, पंडोगा, पंजावर व भदसाली खास प्राथमिक सहकारी सभाओं के लिए आज पंडोगा सहकारी सभा में प्रशिक्षण...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भाजपा में शशि थरूर के जाने की तेज हुई अटकलें : छोड़ा अगर ‘हाथ’ तो कितनी कमजोर होगी कांग्रेस…जाने

नई दिल्ली : तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इन दिनों कांग्रेस में बगावती तेवर अपनाए हुए हैं. थरूर ने पहले पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की तारीफ की और फिर केरल की पिनाराई विजयन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सिल्ह में 183 लाख के तीन संपर्क मार्गों के किए शिलान्यास : ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने की सर्वोच्च प्राथमिकता: रत्न

ज्वालामुखी, 07 नवंबर। विधायक संजय रत्न ने मंगलवार को ज्वालामुखी विधानसभा के सिल्ह में 183 लाख की लागत से निर्मित होने वाले संपर्क मार्गों का भूमि पूजन किया। इसमें 73.15 लाख की लागत से...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अश्व प्रदर्शनी के दूसरे दिन तक कुल 187 घोड़ों का पंजीकरण : किसान गोष्टी का आयोजन, 100 पशुपालकों ने लिए भाग

एएम नाथ । शिमला :  उपमंडल दण्डाधिकारी रामपुर हर्ष अमरेंदर सिंह ने बताया कि लवी मेला रामपुर के तहत 01 से 03 नवंबर 2025 तक आयोजित किए जा रहे अश्व प्रदर्शनी में अश्वों का...
Translate »
error: Content is protected !!