हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो… शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था: बिहार में करारी हार के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन

by

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए से करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली प्रतिक्रिया दी है । राहुल गांधी ने कहा कि मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया।

उन्होंने कहा कि बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था।

बिहार चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी ने जताई हैरानी

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने और एनडीए के प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हैरानी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राजद समेत महागठबंधन के समर्थन करने वाले लोगों के प्रति आभार भी जताया है।

उन्होंने शुक्रवार (14 नवंबर, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है. हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. उन्होंने कहा, ‘यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.’

61 में से मात्र 6 सीटों पर जीती कांग्रेस

विपक्षी महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी ने बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से 61 पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने शुक्रवार (14 नवंबर, 2025) को जब मतगणना के बाद चुनावी नतीजों की घोषणा की, तब 61 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस पार्टी मात्र 6 सीटों पर ही सिमट गई।

कांग्रेस पार्टी ने बिहार में वाल्मिकीनगर, चनपटिया, फोर्ब्सगंज, अररिया, किशनगंज और मनिहारी विधानसभा मिलाकर कुल 6 सीटों पर ही अपनी जीत दर्ज की. वहीं, फोर्ब्सगंज में कांग्रेस के जीत का मार्जिन मात्र 221 वोट रहा, जबकि चनपटिया में यह अंतर मात्र 602 वोटों का रहा. ऐसे में इन दो सीटों पर कांग्रेस की जीत और हार के बीच का फासला बेहद कम था।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
Uncategorized , हिमाचल प्रदेश

व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प से प्रदेश आत्मनिर्भर बनाने की और अग्रसर : उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया

18 माह के कार्यकाल के दौरान 10  गारंटियों में से पांच गारंटियां पूरी कर निभाया वायदा  ,  चंबा ज़िला के सर्वांगीण विकास को लेकर उठाए जा रहे हैं आवश्यक कदम एएम नाथ। चंबा, 13 सितंबर...
article-image
पंजाब , हरियाणा

हरियाणा में MBBS परीक्षा घोटाला मामले में बड़ा खुलासा : नकल माफिया की खुल गई पोल, कर्मचारी और स्टूडेंस भी थे शामिल

रोहतक। पंडित भगवत दयाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में हुए एमबीबीएस परीक्षा घोटाले की एक महीने तक चली जांच में बड़ी खामियां सामने आई हैं। तीन सदस्यीय कमेटी की ओर से दी गई फाइनल जांच...
article-image
पंजाब

बीत कैमिसट एसोसिएशन की मीटिंग में सर्वसमिति से अजायब सिंह बोपाराय को चुना अध्यक्ष

गढ़शंकर। गढ़शंकर के ईलाका बीत की कैमिसट एसोसिएशन की मीटिंग डा. बलवीर सिंह शेरगिल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कैमिसटों को आ रही समस्याओं के बारे में विस्थार से चर्चा की गई सभी ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

किड्स कैम्प पब्लिक स्कूल चुवाड़ी की छात्राएं टाप-10 और 11वे स्थान पर

एएम नाथ। चम्बा :  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 10वीं कक्षा की परीक्षा मे प्रदेश भर में साईंहिदया 691/700 (9वां )और  अदायिता 689/700 (11वां ) स्थान प्राप्त कर अपने माता...
Translate »
error: Content is protected !!