हम 7 दिन से मर रहे हैं : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ व पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वायरल, भाजपा ने कसा तंज

by

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की बातचीत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कमलनाथ पंडित मिश्रा से कह रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं…। कमलनाथ के इस वीडियो पर भाजपा ने तंज कसा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से कहा है कि ऐसे लोगों को जबरदस्ती न चलाएं। वीडियो बीते मंगलवार का बताया जा रहा है। कमलनाथ इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के घर पहुंचे थे।

वीडियो में पं. प्रदीप मिश्रा व कमलनाथ के बीच ये हुई बातचीत

वीडियो में कमलनाथ, पं. प्रदीप मिश्रा को बता रहे हैं कि राहुल गांधी का नियम है कि रोज 1 दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलेंगे। उनके साथ बाकी हम सब लोग भी 7 दिन से एमपी में चल रहे हैं। यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है। वीडियो की शुरुआत में ही कमलनाथ कहते हैं, हम तो 7 दिन से मर रहे हैं। कमलनाथ के पहले पंडित प्रदीप मिश्रा ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि ये बात तो सत्य है कि इतना चलना, सबसे मिलना, चाहे साधारण व्यक्ति हो या बड़ा व्यक्ति हो सबसे मिलना। छोटे से छोटे व्यक्ति से मिलना, तप साधना इसी को कहते हैं। इसके बाद कमलनाथ ये कह रहे हैं कि हम तो 7 दिन से मर रहे हैं। कमलनाथ फिर कहते हैं कि केवल 2 प्रिंसिपल हैं उनके (राहुल गांधी)। एक दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलूंगा। दूसरा ओंकारेश्वर, टंट्या मामा की जन्मस्थली और महाकालेश्वर के दर्शन। ये 3 स्थान जाने का उनका संकल्प था। राहुल ने कहा था कि भले ही ये तीनों स्थान यात्रा में जोड़ देना, लेकिन 24 किलोमीटर प्रतिदिन चलने के सिद्धांत पर कायम रहूंगा। कमलनाथ ने पं. प्रदीप मिश्रा को छिंदवाड़ा में कथा करने का न्योता दिया। वे मिश्रा से बोले कि हमने उज्जैन में तपोभूमि जाकर प्रज्ञा सागर महाराज के दर्शन किए और महाकाल से निकलकर आपके पास आ गया हूं, उन्होंने कहा कि वे तो कथा में जरूर जाएंगे…।

– नरोत्तम ने की राहूल से प्रार्थना- जो लोग शरीरिक रूप से अस्वस्थ उन्हें जबरदस्ती न चलाए, कि उन्हें मरने की बात करनी पड़ी

पं. प्रदीप मिश्रा और कमलनाथ की बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ का वीडियो उन्होंने भी देखा है। इसमें वे आप कह रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं। उन्होंने ये भी सुना कि कैसे उन्होंने अपनी शर्तों पर प्रोग्राम में टंट्या मामा, बाबा महाकाल के यहां जाने के लिए आपसे जुड़वाया। पीड़ा स्वाभाविक है आपकी। ये धर्म और जनजाति के प्रति उनका पाखंड है, वो भी आपकी जुबान से स्पष्ट हो रहा है। वे राहुल गांधी से प्रार्थना करते हैं कि जो लोग शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं, उनको ऐसे जबरदस्ती न चलाएं कि उनको मरने की बात करनी पड़े। आपका ये इवेंट किसी के लिए नुकसानदायक न साबित हो जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बढ़ती गर्मी में रखें अपना ख्याल, सतर्क रहने की हिदायत, जिला प्रशासन ने बढ़ती गर्मी पर जारी की एडवाज़री

ऊना : पिछले कुछ दिनों से जिले में बढ़ते तापमान को देखते हुए आगामी दिनों में गर्म हवाएं/लू चलने के आसार दिख रहे है। इस संबध में जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन एवं...
article-image
पंजाब

लोक निर्माण मंत्री ने 9.50 करोड़ रुपए की लागत से दसूहा-कमाही देवी सडक़ का निर्माण कार्य शुरु करवाया : प्रदेश की सडक़ों का कायाकल्प करना पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता: हरभजन सिंह ई.टी.ओ

 26 सितंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा 20.23 किलोमीटर लंबी इस रोड का निर्माण कार्य होशियारपुर/दसूहा, 06 फरवरी: लोक निर्माण मंत्री व बिजली मंत्री पंजाब हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि प्रदेश की सडक़ों...
article-image
पंजाब

आई.ए.एस. अधिकारी विशेश सारंगल ने अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) के तौर पर कार्यभार संभाला

होशियारपुर – आई.ए.एस. अधिकारी विशेश सारंगल ने आज स्थानीय जिला प्रशासकीय कंपलैक्स में बतौर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) के तौर पर पद संभालते हुये कहा कि मौजूदा सेहत संकट के मद्देनजर कोरोना महामारी की...
article-image
पंजाब

जिंक उदयपुर ने रेंजर्स दिल्ली को 3-1 से व बीएएम गढ़शंकर ने लायलपुर जालंधर को 2-0 से पराजित कर मुकाबला जीता- 59वे ऑल इंडिया प्रिं हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन

माहिलपुर – 22 फरवरी से शुरू 59वे ऑल इंडिया प्रिं हरभजन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन क्लब वर्ग में पहला खेल जिंक फुटबाल अकेडमी उदयपुर व रेंजर्स एफसी दिल्ली के खिलाड़ियों के...
Translate »
error: Content is protected !!