हम 7 दिन से मर रहे हैं : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ व पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वायरल, भाजपा ने कसा तंज

by

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की बातचीत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कमलनाथ पंडित मिश्रा से कह रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं…। कमलनाथ के इस वीडियो पर भाजपा ने तंज कसा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी से कहा है कि ऐसे लोगों को जबरदस्ती न चलाएं। वीडियो बीते मंगलवार का बताया जा रहा है। कमलनाथ इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के घर पहुंचे थे।

वीडियो में पं. प्रदीप मिश्रा व कमलनाथ के बीच ये हुई बातचीत

वीडियो में कमलनाथ, पं. प्रदीप मिश्रा को बता रहे हैं कि राहुल गांधी का नियम है कि रोज 1 दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलेंगे। उनके साथ बाकी हम सब लोग भी 7 दिन से एमपी में चल रहे हैं। यात्रा सुबह 6 बजे शुरू हो जाती है। वीडियो की शुरुआत में ही कमलनाथ कहते हैं, हम तो 7 दिन से मर रहे हैं। कमलनाथ के पहले पंडित प्रदीप मिश्रा ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि ये बात तो सत्य है कि इतना चलना, सबसे मिलना, चाहे साधारण व्यक्ति हो या बड़ा व्यक्ति हो सबसे मिलना। छोटे से छोटे व्यक्ति से मिलना, तप साधना इसी को कहते हैं। इसके बाद कमलनाथ ये कह रहे हैं कि हम तो 7 दिन से मर रहे हैं। कमलनाथ फिर कहते हैं कि केवल 2 प्रिंसिपल हैं उनके (राहुल गांधी)। एक दिन में 24 किलोमीटर से कम नहीं चलूंगा। दूसरा ओंकारेश्वर, टंट्या मामा की जन्मस्थली और महाकालेश्वर के दर्शन। ये 3 स्थान जाने का उनका संकल्प था। राहुल ने कहा था कि भले ही ये तीनों स्थान यात्रा में जोड़ देना, लेकिन 24 किलोमीटर प्रतिदिन चलने के सिद्धांत पर कायम रहूंगा। कमलनाथ ने पं. प्रदीप मिश्रा को छिंदवाड़ा में कथा करने का न्योता दिया। वे मिश्रा से बोले कि हमने उज्जैन में तपोभूमि जाकर प्रज्ञा सागर महाराज के दर्शन किए और महाकाल से निकलकर आपके पास आ गया हूं, उन्होंने कहा कि वे तो कथा में जरूर जाएंगे…।

– नरोत्तम ने की राहूल से प्रार्थना- जो लोग शरीरिक रूप से अस्वस्थ उन्हें जबरदस्ती न चलाए, कि उन्हें मरने की बात करनी पड़ी

पं. प्रदीप मिश्रा और कमलनाथ की बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ का वीडियो उन्होंने भी देखा है। इसमें वे आप कह रहे हैं कि हम 7 दिन से मर रहे हैं। उन्होंने ये भी सुना कि कैसे उन्होंने अपनी शर्तों पर प्रोग्राम में टंट्या मामा, बाबा महाकाल के यहां जाने के लिए आपसे जुड़वाया। पीड़ा स्वाभाविक है आपकी। ये धर्म और जनजाति के प्रति उनका पाखंड है, वो भी आपकी जुबान से स्पष्ट हो रहा है। वे राहुल गांधी से प्रार्थना करते हैं कि जो लोग शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं, उनको ऐसे जबरदस्ती न चलाएं कि उनको मरने की बात करनी पड़े। आपका ये इवेंट किसी के लिए नुकसानदायक न साबित हो जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

DAP पर मिला आश्वासन : पंजाब के कृषि मंत्री की माझा किसान संघर्ष समिति के साथ बैठक, 4 टीमों का गठन

पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य में कृषि और किसानों को भी आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही एक बार फिर से पंजाब की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

2500 करोड़ पर्यटन विकास के लिए एडीबी की मदद से खर्च होंगे, हजारों परिवारों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से मिलेगा रोजगार : बाली

पर्यटन विभाग की राज्य स्तरीय बैठक में पर्यटन विकास पर हुई चर्चा धर्मशाला, 12 सितंबर। राज्य सरकार हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए साहसिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन अधोसंरचना...
article-image
पंजाब

4 बार के विधायक भाजपा के मनप्रीत बादल गिद्दड़बाहा से हारे : तीसरे नंबर पर आए

पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने में नाकाम रहे, ये वो ही सीट है,जहां से वे चार बार विधायक रह चुके हैं।...
article-image
पंजाब

श्री गुरू तेग बहादर जी के शहीदी पर अधारित विधार्थियों को आन लाईन लेख लिखन के मुकावले मे शिवानी पह पहले स्थान पर

गढ़शंकर: स्थानीय बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज में सोशल सांईस विभाग दुारा श्री गुरू तेग बहादर जी के 400 वर्षाीय प्रकाशोत्सव को समर्पित श्री गुरू तेग बहादर जी के शहीदी पर अधारित विधार्थियों को...
Translate »
error: Content is protected !!