अबोहर I : हरदीप सिंह खैहरा की धर्मपत्नी हरजीत कौर का 28 मार्च को निधन हो गया था। उनके निधन पर एडवोकेट हरप्रीत सिंह, एडवोकेट इंद्रजीत सिंह बजाज व अन्य वकीलों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। हरजीत कौर की आत्मिक शांति हेतू श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग व अंतिम अरदास 4 अप्रैल रविवार को दोपहर 12 से 1 बजे तक बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा गोबिंदगढ़ रोड अबोहर में पड़ेगा।