माहिलपुर – विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल से आम आदमी पार्टी के उमीदवार सरपंच हरमिंदर सिंह संधू ने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय होशियारपुर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सुरिंदर पाल सिंह संधू, मोहन लाल चित्तो प्रधान आम आदमी पार्टी होशियारपुर, रशपाल सिंह नंगल ख़िलाडिया, जतिंदर जसवाल, परगट सिंह झूटी व भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फ़ोटो:
नामांकन पत्र दाखिल करते हुए हरमिंदर सिंह संधू।