गढ़शंकर- थाना पुलिस गढ़शंकर अंर्तगत पड़ते गांव हरवां में गत दिनों माता ज्वाला जी के मंदिर में माता जी की चुनरियों के साथ बेअदबी करने के आरोप में गांव के ही व्यक्ति खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामला दर्ज हुआ है।
सुरिंदर पाल निवासी हरवां ने गढ़शंकर पुलिस को दिए ब्यान में कहा कि पांच अप्रैल को गांव में ही माता ज्वाला जी का जगराता था। जिसमें वह भी शामिल होने गया हुआ था। जब वह देर रात्रि को वापिस आपने घर आ रहा था , उसके घर के नजदीक बने माता ज्वाला जी के मंदिर से उनके गांव का ही रजिंदर पाल उर्फ बग्गा राम मंदिर से दौड़ता हुआ बाहर निकला। जब उसने मंदिर के अंदर जाकर देखा कि उक्त आरोपी रजिंदर पाल उर्फ बग्गा राम ने माता ज्वाला जी की चुनरीयों के साथ छेड़छाड़ करके उन्हें नीचे गिराया हुआ था। जिसकी पूरी जानकारी मैने मंदिर के अध्यक्ष महिंदरपाल व दूसरे मंदिर कमेटी सदस्यों को दी जिन्होंने उसकी तलाश कर उसे काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया। गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी खिलाफ र्धामिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज कर लिया।
हरवां में माता ज्वाला जी के मंदिर की चुनरीयों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोपी खिलाफ ग्रिफतार
Apr 07, 2022