हरियाणा जेल से पंजाब के वोटरों को धमका रहा गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया !

by

गुरदासपुर  :  जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया मतदाताओं को धमका रहा है। आरोप है कि वह डेरा बाबा नानक के चुनावी मैदान में खड़े आप प्रत्याशी को वोट देने के लिए कहता है।

इसके चलते गुरदासपुर के मौजूदा सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की है। सांसद रंधावा ने चुनाव पर्यवेक्षक से भी संज्ञान लेने की गुजारिश की है। उपचुनाव में यहां रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर कांग्रेस की उम्मीदवार हैं।
अभी हरियाणा की जेल में बंद जग्गू का पैतृक गांव भगवानपुरिया है। बताया जा रहा है कि वह कथित तौर पर वीडियो कॉल के जरिए सरपंचों और बड़े वोट बैंक वाले नेताओं को धमका रहा है। सांसद रंधावा ने भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने जग्गू भगवानपुरिया को जेल में मोबाइल कैसे उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं यह समझने में विफल हूं कि यह गुंडा जेल के अंदर से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कैसे कर सकता है।’ रंधावा ने कहा, ‘पंजाब पुलिस ने जग्गू की मां हरजीत कौर और उसके चचेरे भाई गगन भगवानपुरिया को सुरक्षा मुहैया कराई है। मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि सरकार उसके परिवार की सुरक्षा क्यों कर रही है।’ इस बारे में बताया जा रहा है कि उसकी मां अपने फोन से वीडियो कॉल की सुविधा देती है। सूत्रों का कहना है कि वह वोटर्स के बीच प्रभावशाली नेताओं से मिलती है। एक अधिकारी ने पुष्टि की कि कई नेताओं को वीडियो कॉल आए हैं। उन्होंने कहा, ‘जो कोई भी उसकी बात नहीं मानता, उसे उसके गुर्गों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है। और सच्चाई यह है कि इलाके में उसके वफादारों की कोई कमी नहीं है।’

नाम वापसी के लिए किया था मजबूर :   पंचायत चुनाव में जग्गू ने एक दर्जन से अधिक उम्मीदवारों को अपना नामांकन पत्र वापस लेने के लिए मजबूर किया था। एक अधिकारी ने कहा, ‘किसी में भी उसके टेलीफोनिक आदेशों को नकारने की हिम्मत नहीं थी।’

अकाली दल का दावा एकदम अलग :  शिरोमणि अकाली दल (शिअद) लगातार दावा करता रहा है कि भगवानपुरिया सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा का करीबी है। दिसंबर 2019 में जब रंधावा जेल मंत्री थे, तब अकालियों ने मांग की थी कि गैंगस्टर के साथ उनके संबंधों की जांच होनी चाहिए। कुछ अकाली नेताओं की लगातार मांग पर तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जांच के आदेश दिए थे, जो डीजीपी (इंटेलिजेंस) द्वारा की गई थी और किसी भी संबंध से इनकार किया गया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अवैध शराब को लेकर भीखोवाल, बुधोबरकत व टेरकियाना के मंड क्षेत्रों में एक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया

होशियारपुर : आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब के दुष्प्रभावों को रोकने के लिए आबकारी विभाग की ओर से आज सुबह 7:00 बजे दसूहा उपमंडल के गांव भीखोवाल, बुधोबरकत व टेरकियाना के मंड...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक का कैलेंडर जारी किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज धर्मशाला में कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के वर्ष-2025 कैलेंडर को जारी किया। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया सहित अन्य...
article-image
पंजाब

दुर्लभ ब्रेन इंफेक्शन  के मरीज को मिली नई जिंदगी

होशियारपुर: बैक्टीरिया के कारण होने वाले दुर्लभ और गंभीर ब्रेन इंफेक्शन  ‘सीएनएस नोकार्डियोसिस’ से पीड़ित 70 वर्षीय पुरुष मरीज को हाल ही में मैक्स अस्पताल में सफल इलाज के बाद नया जीवन मिला। पुरानी...
article-image
पंजाब

सरकारी हाई स्कूल डघाम में नशों खिलाफ सेमिनार 2 दिसम्बर को : एसएचओ नरेश कुमारी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे

गढ़शंकर, 25 नवम्बर: आज आदर्श सोशल वेल्फेयर सोसाइटी पंजाब की मीटिंग संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार सोनी की अध्यक्षता में सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल डघाम में हुई। इस में सोसाइटी के वरिष्ठ अध्यक्ष लखविंदर कुमार,...
Translate »
error: Content is protected !!